तेरहवीं के कार्यक्रम में गए लोगों को भोजन उपरांत उल्टी-दस्त, 174 लोग हुए बाधित…

1,664 Views

स्थिति नियंत्रण में, सभी बाधितों का उपचार कर छुट्टी, 8 दिनों तक ग्राम में लगाया गया कैंप- टीएचओ डॉ. राऊत

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत बोदरा/देऊलगाँव में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में भोजन करने गए लोगो में से अनेक लोगों को उल्टी-दस्त होने की बड़ी खबर सामने आयी है।
   जानकारी के अनुसार बोदरा निवासी सूरदास वासुदेव झोले के घर में 6 जनवरी को तेरहवीं का कार्यक्रम शाम के दौरान आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही। परंतु भोजन के बाद करीब दो सैकड़ा लोगों में उल्टी, दस्त के लक्षण देखे गए।
इस घटना के बाद अर्जुनी मोरगांव तालुका स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ.राऊत की निगरानी में ग्रामीण रुग्णालय व चन्ना बाकटी के डॉक्टर कुंदन कुलसुंगे की एक टीम त्वरित ग्राम बोदरा पहुँची और जांच व सर्वेक्षण के साथ ही ज्यादा प्रभावित 10 लोगों को भर्ती कर उन्हें आइवी फ्लूड (स्लाइन) लगाई गई।
   अर्जुनी मोरगांव के तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राऊत ने जानकारी दी कि अभी हालात बेहतर है। सभी लोगो में ज्यादा प्रभावित 10 लोगो को आज छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही स्थिति पर काबू रखने के लिए 8 दिनों का कैंम्प ग्राम पंचायत में लगाया गया है। उन्होंने कहा रात्रि में कुछ लोगो की ड्यूटी लगाई गई है और एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी गई है। ये बाधा कैसे उत्पन्न हुई इसे लेकर जांच रिपोर्ट भेजी गई है।

Related posts