गोंदिया: तेंदुए का शिकार कर कुंए में फेंका, पैर के पंजे मिले गायब..जांच में जुटी फारेस्ट टीम

1,125 Views

गोंदिया: तेंदुए का शिकार कर कुंए में फेंका, पैर के पंजे मिले गायब..जांच में जुटी फारेस्ट टीम

 
हक़ीकत टाइम्स। 3 जनवरी
गोंदिया: जिले में वन्य प्राणियों
 की हत्या किये जाने के मामले आये दिन सामने आ रहे है। कुछ दिन पूर्व ही चुटिया ग्राम के समीप बाघ की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था, अब फिर खबर आ रही है कि एक वन्य प्राणी नर जाती के तेंदुए का शिकार कर उसकी हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार आज 3 जनवरी को गोरेगांव वन विभाग कार्यालय को एक अज्ञात व्यक्ति से जानकारी प्राप्त हुई कि तिल्ली मोहगांव इंदिरा नगर स्थित देवचन्द सोनवाने के खेत में स्थित कुंए में एक वन्य प्राणी मृत अवस्था में तैर रहा है। इसकी खबर मिलते ही गोरेगांव वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे, जहां उन्हें कुएं में मृत तेंदुआ दिखाई दिया।
   उपवनसंरक्षक कुलराजसिंह, सहायक वनसरंक्षक एस.एस.सदगीर, मानद वन्यजीव प्रेमी मुकुंद धुर्वे, पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ.मालापुरे एवं डॉ.विवेक गजरे की उपस्थिति में मृत तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला गया।
   तेंदुए के सामने के दोनों पैरों के पंजे गायब पाए गए हैं. जिसके बाद परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक नीलगाय का मुंह, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्से अलग-अलग जगह पर दिखाई दिए. वनविभाग ने प्रथम तौर पर आशंका व्यक्त की है कि, अज्ञात आरोपियों द्वारा तेंदुआ का शिकार किया गया।
  मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रकरण की जांच फारेस्ट टीम द्वारा की जा रही है. यह जानकारी गोरेगांव के वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रवीण साठवणे ने दी है।

Related posts