गोंदिया: 2515 योजना के सभी प्रलंबित देयकों का आगामी एक माह में होंगा भुगतान..

650 Views

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर ग्राम विकास सचिव राजेशकुमार ने दिये कार्यवाही के आदेश

प्रतिनिधि।
गोंदिया। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये सरकार द्वारा २५१५ योजना अंतर्गत कार्यों की मंजुरी दी जाती है, सामान्यतः इन कार्यो को ग्राम के ही लघु ठेकेदार एवम् स्थानीक कार्यकर्ता करते है। विगत जनवरी २०२० से २५१५ योजना के भुगतान शासन द्वारा नहीं किये गये, जिससे गोंदिया जिले में ही २० करोड़ रुपए लागत से अधिक के १००० से अधिक कार्यों के देयक रुके हुए है और सैकड़ों लघु ठेकेदारों को आर्थिक अड़चने हो रही है।

    समस्या से स्थानीक कार्यकर्ताओं एवम् लघु ठेवकेदारों के प्रतिनिधी मंडल ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को अवगत कराते हुए इस संदर्भ में शासन से जल्द से जल्द प्रलबित भुगतान कराने की मांग की
थी, जिसके उपरांत उन्होंने मुंबई में ग्राम विकास मंत्री हसन मुशरिफ, वित्त मंत्री अजित पवार एवम् ग्राम विकास सचिव राजेश कुमार से चर्चा कर इन प्रलंबित देयकों का भुगतान करने का अनुरोध किया।

   फलस्वरुप दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में वर्ष २०१९-२० में मंजुर कार्यो के करीब १२५ देयकों का भुगतान शासन ने कर दिया। इस संदर्भ में पुनः पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम विकास सचिव राजेश कुमार से चर्चा की तथा वर्ष २०१७-१८ एवम् २०१८-१९ के मंजुर कार्यो के प्रलंबित देयकों का भी भुगतान करने का अनुरोध किया। ग्राम विकास सचिव ने गत वर्षों के भुगतान हेतु वित्त मंत्रालय से मंजुरी लेकर १ माह में पिछले वर्षों के भी प्रलंबित देयकों का भुगतान कर देने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये है, जिससे आगामी १ माह में २५१५ योजना के सभी प्रलंबित देयकों का भुगतान होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, यह विशेष उल्लेखनीय है।

Related posts