गोंदिया: तिरोडा की जागृति सहकारी पतसंस्था ने हजारों ग्राहकों के डकारे करोडों रुपये..

809 Views

गोंदिया: तिरोडा की जागृति सहकारी पतसंस्था ने हजारों ग्राहकों के डकारे करोडों रुपये….

संचालक मंडल, व्यवस्थापक सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज

प्रतिनिधि।
गोंदिया। करीब 18 माह पूर्व अपनी सभी 11 शाखाऐं पूर्णतः बंद कर हजारों खाता धारकों के रुपये डूबा चुकी तिरोडा तहसील के मुंडीकोटा स्थित जागृति सहकारी पतसंस्था पर तिरोडा पुलिस थाने में विशेष लेखा परीक्षक द्वारा धोखाधडी, रूपयों का गबन, आर्थिक लेनदेन में गड़बड़ी करने पर बुधवार 30 दिसंबर 2020 को मामला दर्ज किया गया है।
   रिपोर्ट में बताया गया है कि जागृति सहकारी पतसंस्था, मुंडीकोटा के संचालक, व्यवस्थापक सहित करीब 25 लोगों ने 1 अप्रैल 2015 से 31मार्च 2019 तक अपने पदों पर रहकर स्वयं के स्वार्थ के लिए उसका दुरुपयोग किया एवं आर्थीक लेनदेन में गड़बड़ी कर हजारों खाता धारकों की जमा रकम 3 करोड़ 71 हजार 315 रूपये की धोखाधड़ी की।
   फिर्यादि गणेश मारोती हलमारे -42 (विशेष लेखा परीक्षक वर्ग-1) सहकारी संस्था गोंदिया की लिखित शिकायत के अनुसार तिरोडा पुलिस ने जागृति संस्था के 25 लोगों पर धारा 406, 409,420,34 भादवि, सह कलम 3,4, महाराष्ट्र जमाकर्ता के हितरक्षण के सम्बंध अधिनियम 1999 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच तिरोडा के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी कर रहे है।

Related posts