धान पर 700 रुपये बोनस मंजूर कराने पर धामणगाँव में सांसद पटेल का शाल-श्रीफल देकर भव्य स्वागत व सत्कार

645 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। देश के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद प्रफुल पटेल द्वारा धान उत्पादक किसानों को धान पर 700 रुपये बोनस देने की घोषणा की गई थी। इस वर्ष राज्य सरकार ने सांसद पटेल की किसान हितैषी इस मांग को स्वीकारते हुए 1400 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर 700 रुपये बोनस देने का निर्णय जारी किया व इसका लाभ भी किसानों को प्राप्त हो रहा है।

सांसद पटेल के किसान हितैषी इस निर्णय से अब धान पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा। 23 दिसम्बर को प्रफुल्ल पटेल के गोंदिया प्रवास के दौरान गोंदिया तहसील के अनेक गाँव में श्री पटेल का स्वागत किया गया वहीं धामणगाँव में किसान भाइयों द्वारा उन्हें शाल -श्रीफल व पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।

इस दौरान सांसद पटेल ने सभी का आभार व्यक्त कर हरसंभव उनके साथ खड़े रहने का विश्वास जताया। श्री पटेल ने कहा, अभी बहोत से कार्य करना है। ग्राम का विकास ही जिले का सर्वागीण विकास है। मुझे सभी का सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है। ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक अधिक से अधिक हमारे कार्यकर्ता इस क्षेत्र से ग्रामीण अंचल का प्रतिनिधित्व करें यही अपेक्षा है।

इस अवसर पर सांसद श्री पटेल के साथ मंच पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, कुंदन कटारे, बालकृष्ण पटले, गोविंद तुरकर, केतन तुरकर, रमेश गौतम, हरिप्रसाद मरठे, राजेश माने, शिवलाल जमरे, मयाराम मरठे, राजु खरे, मदनलाल कावरे, बिसराम कावरे, केशोराव वाहने, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, धनंजय गुप्ता, जाकीर खान, डाॅ. विनोद पटले, जमरु बोपचे, संतोश वाहने, फिरत देवाधारी, नाजीम खान, माधोसिंग परिहार, रामलाल उके व अन्य सैकड़ो नागरिक, किसान उपस्थित थे।

इस दौरान अनेक ग्रामों के लोगों ने सांसद प्रफुल पटेल के कार्यो पर विश्वास व्यक्त कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उनके हस्ते प्रवेश किया।

Related posts