गोंदिया: ग्राम पंचायत चुनाव हेतु उम्मीदवारों को नया बैंक खाता खोलने की शर्त रदद् करें चुनाव आयोग- पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

214 Views

3 हजार से अधिक इच्छुक उम्मीदवारो के सामने बड़ा संकट, चुनाव आयोग ने राहत देने के दिये संकेत

प्रतिनिधि।
गोंदिया। 15 जनवरी 2020 को होने जा रहे ग्राम पंचायत हेतु 23 से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है, लेकिन उम्मीदवारों को नामाकंन के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक में नवीन खाता खोलकर पासबुक की प्रतिलिपी देने का नियम चुनाव आयोग ने लागु किया है, लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकें, उम्मीदवारों के खाते खोलने में असहयोग कर रही है, जिससे सिर्फ गोंदिया जिले में ही ३००० हजार से अधिक ग्राम पंचायत चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों को काफी अडचन हो रही है। उम्मीदवारों की अडचनों को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आज राज्य के चुनाव आयुक्त श्री मदान से १५ जनवरी को होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आज फोन पर चर्चा की तथा उन्हें पत्र प्रेषित कर नवीन बैंक खाते के स्थान पर उम्मीदवार का चालु बैंक खाते का ही विवरण लेकर नामांकन को मंजूर करने का अनुरोध किया।

श्री मदान को लिखे पत्र में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि गोंदिया जिले में २५०
से अधिक ग्राम पंचायतों में ३००० से अधिक पदों के लिए चुनाव हो रहे है, जिसमें उम्मीदवारों को अतिरिक्त बैंक खाता खोलकर पासबुक की प्रतिलिपी उपलब्ध कराने की शर्त जिले के चुुुनाव विभाग द्वारा बताई गई है। लेकिन हर गांव में बैंक की व्यवस्था नही होने एवम् नवीन खाता शुरू करने के लिए बैंको के असहयोग के कारण ग्रामीणों को नवीन खाता शुरू करने में बहुत अडचन हो रही है। अतः उम्मीदवारों को नवीन बैंक खाता शुरु करने की अट रद्द कर, वर्तमान बैंक खाते की ही जानकारी देने तथा उसी से चुनाव खर्च करने की परवानगी देने की मांग पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पत्र में की।

श्री मदान ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को दिया है। जिससे ग्राम पंचायत चुनाव लडनेवाले उम्मीदवारों की अडचन में कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना बनी है, यह विशेष उल्लेखनीय है।

Related posts