राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार जनता के वादों पर खरी उतरी है, शिवसेना हर चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ेंगी- मंत्री एकनाथ शिंदे

315 Views

 

गोंदिया के प्रथम आगमन पर शिवसैनिकों ने किया भव्य स्वागत…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य में शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस एवं मित्रदलों को मिलाकर एक शसक्त महाविकास आघाड़ी सरकार बनकर उभरी है। मुख्यमंत्री एवं शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे इस महाविकास आघाड़ी सरकार को पिछले 1 साल से अधिक समय से बेहतर तालमेल, अच्छे कार्यकाल के साथ लेकर चल रहे है। लेकिन कुछ विघ्नहर्ताओं को ये मित्रता रास नही आ रही है, और वे इसे तोड़ने का भरपूर प्रयास कर रहे है। आज मैं इस मंच से कहा रहा हूँ कि, ये महाविकास आघाड़ी एक मिसाल बनकर उभरेगी, और जनता के वो सब कार्यो पर खरा उतरेंगी जिसे हर राज्य की जनता चाहती है। उक्त आशय महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास व सार्वजनिक बांधकाम उपक्रम मंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया।

मंत्री श्री शिंदे अपने गोंदिया जिले के प्रथम आगमन पर 21 दिसम्बर को गोंदिया स्थित इसरका भवन में शिवसेना द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव पूर्व समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में भंडारा विस क्षेत्र के विधायक नरेंद्र भोंडेकर, भंडारा-गोंदिया शिवसेना संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल, शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे, सुरेंद्र नायडू, जिला समन्वयक पंकज यादव, उपजिला प्रमुख सुनील पालान्दूरकर, शैलेश जायसवाल, सोहन शिरसागर, तेजराम मोरघडे, जिला संगठक सुनील लांजेवार, युवासेना जिला अधिकारी कगेश राव, आदि सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन थे।

मंत्री श्री शिंदे ने कहा, मुझे गोंदिया जिले में शिवसेना जिला संपर्क मंत्री की जिम्मेदारी शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं यशस्वी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साहब ने दी है। ये मेरा संपर्क मंत्री बनने के बाद पहला आगमन है। हमारी सरकार जबसे राज्य में आयी है तबसे कोविड के संकट से जूझ रही है। इन संकट के हालातों में भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार ने इसे बखूबी चलाते हुए जनता हितों पर खरा उतरने का प्रयास किया। आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य को अनेक विपदाओं में भी सरकार ने आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाया। अनेक योजनाओ को चलाकर जनता को लाभ दिया।

 

उन्होंने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, एकता में ताकत होती है, हमें अपने ग्राम के विकास से लेकर ऊपर स्तर तक बहुमुखी विकास हेतु सोचने की जरूरत है। कुछ विघ्नहर्ता इस अटूट रिश्ते को तोड़ने का प्रयास कर रहे है, पर हम इस रिश्ते को और मजबूती प्रदान करना चाहते है। उन्होंने कहा अब ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव पूरे राज्य में महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी ये शिवसेना ने निर्णय लिया है।

हमें गोंदिया जिले में शिवसेना को अधिक मजबूती प्रदान करना है। मैं इस क्षेत्र के विकास हेतु कटिबद्ध हूँ। उन्होंने सरकार के कार्यो को एवं योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाने हेतु पक्ष पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को आव्हान किया। पक्ष में एक दूसरे के प्रति आदर-सम्मान व पक्ष को विस्तार करने की अपील की।

केबिनेट मंत्री व गोंदिया जिला शिवसेना संपर्क मंत्री के प्रथम आगमन पर गोंदिया विमानतल पर पक्ष पदाधिकारियो द्वारा स्वागत किया गया, वही फुटपाथ संगठना द्वारा शहर में चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर माननीय मंत्री को निवेदन देकर बेरोजगार हुए हजारो लोगों को रोजगार हेतु साधन उपलब्ध कराने की मांग की गई।

इस बैठक में अश्विन गौतम, तालुका प्रमुख टोकेश हरिनखेड़े, राजू चामट, कुलतारसिंग भाटिया, मेघराज चौधरी, सुनिल मिश्रा, किशोर कावड़े, मनोज रामटेके, अजय पालीवाल, किसान संगठक जिलाध्यक्ष गजानन रहांगडाले, पार्षद कल्लू यादव, गोंदिया विधानसभा संगठक दिल्लू गुप्ता, चौधरी तिरोडा, राजू पटले, गोलू डोहरे, अशोक अरखेल, शहर प्रमुख गुड्डू उके, विनीत मोहिते, आशु मक्कड़, पिंटू कटरे, ऋषभ मिश्रा, मनोज लिल्हारे, नितेश जैस्वाल, कान्हा यादव, अमर सिंह, जय भोयर, राजू नागरिकर, निशु जोशी, पंकज लीचड़े एवं विशेष रूप से उपस्थित भंडारा संपर्क प्रमुख बाबा ठाकुर आदि सहित अनेको पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला संगठक सुनील लांजेवार ने किया।

Related posts