गोंदिया: ग्राम पंचायत नहीं दे रही नमूना-8, अनेक लाभार्थी PM आवास योजना से वंचित

249 Views

गोंदिया: ग्राम पंचायत नहीं दे रही नमूना-8, अनेक लाभार्थी PM आवास योजना से वंचित

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सभी जरूरतमंद लोगों को पक्की छत मिले इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना के लाभ हेतु गाव नमुना 8 की आवश्यकता होती है, जिसके बाद ही योजना के अंतर्गत पक्की छत निर्माण हेतु लाभार्थियों को प्रशासन की ओर से इस योजना में शामिल किया जाता है। लेकिन गोंदिया तहसील के चारगांव ग्राम पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते आवास योजना के लाभार्थियों को गाव नमुना 8 नहीं मिल रहा है जिससे लाभार्थियों को आवास योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।
    ऐसे में लाभार्थियों ने चारगांव ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
     बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में सूची ‘ब’ के तहत 140 घरकुल मंजूर हुए हैं और इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को महत्वपूर्ण दस्तावेज नमूना 8 देने से इंकार कीया जा रहा है। गांव के अनेक लाभार्थी इस योजना से वंचित होने की कगार पर पहुंच गए हैं। विशेष बात है कि वर्ष 2017 से 2020 तक नियमित ग्राम पंचायत द्वारा इन लाभार्थियों से टैक्स वसूला गया लेकिन नमूना 8 देने के नाम पर कोताही बरती जा रही है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई।

Related posts