217 Views
प्रतिनिधि
गोंदिया: जिले के गोंदिया तहसील के ग्राम चुटिया निवासी किसान अशोक टेंभरे के खेत में काटकर रखी हुई 3 एकड़ के धान की फसल को अज्ञात आरोपियों द्वारा शुक्रवार की रात में आग लगा दी गई। जिसमें पुरी फसल जलकर खाक हो जाने से किसान पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
गौरतलब है कि धान की कटी फसल के ढेर को आग लगाने की अब तक सैकड़ों घटनाएं जिले में घटित हुई है, लेकिन किसी भी घटना का आरोपी अब तक पुलिस के हाथों में नहीं लगा है। जिसके चलते किसानों में दहशत का माहौल है। खेत में किसानों द्वारा उत्पादित फसलों कि सुरक्षा को लेकर वे काफी भयभीत है। चुटिया निवासी अशोक टेंभरे नामक किसान के खेत की फसल आग के हवाले कर दिए जाने से नुकसान ग्रस्त किसान का परिवार संकट में आ गया है|
इस घटना की जानकारी मिलते ही युवा कार्यकर्ता रोहित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा करने की मांग प्रशासन से की। पटवारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर अहवाल प्रशासन को भेजा गया।
इस दौरान मोहन गौतम, हेमराज चव्हाण, राजकुमार टेकाम, अजित टेंभरे, भरत तूरकर, महेश परतगाये, भूपेंद्र टेंभरे, मोहन राणे, विनोद शरणागत, कैलास गजभिये, मनिष भालाधरे, कपिल राणे आदि उपस्थित थे। नुकसान ग्रस्त किसान के परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की गई है