विधायक डॉ. परिणय फुके ने लाखांदूर वासियों से किया वादा निभाया…नगर पंचायत में सीमेंट रोड व बंद भूमिगत गटार योजना के निर्माण हेतु 5 करोड़ की निधि मंजूर…

407 Views

विधायक डॉ. परिणय फुके ने लाखांदूर वासियों से किया वादा निभाया…

नगर पंचायत में सीमेंट रोड व बंद भूमिगत गटार योजना के निर्माण हेतु 5 करोड़ की निधि मंजूर…

प्रतिनिधि।
लाखांदुर। शहर के बढ़ते व्यापक विस्तार के साथ, कई स्थानों पर नए-नए लेआउट स्थापित किए जा रहे हैं। शहर के इस विस्तारीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु शहरवासियों और नगरसेवकों द्वारा डॉ. परिणय फुके जब राज्यमंत्री थे तब उनसे शहर के विकास की मांग की गई थी।

साकोली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दौरान तत्कालीन राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने अपने लाखांदुर दौरे के दौरान शहर के नागरिकों को विश्वास दिलाया था कि वे लाखांदुर शहर के विकास हेतु कटिबद्ध है। उस दौरान ही पूर्व राज्यमंत्री डॉ. फुके ने बार-बार मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर लाखांदुर शहर के विकास हेतु निधि की मांग कर पाठ-पुरावा किया था एवं लाखांदुर नगर पंचायत के लिए 5 करोड़ रुपये की निधि मंजूर करने की मांग की थी।

तदनुसार, सरकार के शहरी विकास विभाग का एक पत्र 20 जुलाई, 2020 के पत्र के अनुसार, सीमेंट सड़क के निर्माण और बंद भूमिगत गटार के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की गई है जिसे प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

डॉ. परिणय फुके ने कहा, इस मंजूर कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा तथा सरकार से लाखांदुर के और अधिक विकास के लिए अधिक से अधिक निधि लाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक फुके ने कहा, इसके पूर्व भी लाखांदुर शहर के विकास हेतु सड़क के कामों के लिए 3 करोड़ रुपये, 2017-18 में क्रीड़ा संकुल के कार्य हेतु 6 करोड़ 38 लाख रुपये और नगर पंचायत के सड़क कार्यों के लिए पुनः 5 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 2 करोड़ रुपये की निधि लाने का प्रयत्न किया गया है।

लाखांदुर नगर पंचायत के विकास हेतु 5 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर कराने पर नगर अध्यक्ष, सभी नगरसेवकों और भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक डॉ. परिणय फुके का आभार व्यक्त किया।

Related posts