451 Views
नगर परिषद की तीसरे दिन टॅक्स वसूली कार्रवाई, जमा हुआ 11 लाख 28 हजार का टॅक्स
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिलाधिकारी गोंदिया श्री दीपककुमार मीणा के कड़े निर्देशो के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज तीसरे दिन भी शहर में बकायादारों से मालमत्ता कर वसूली अभियान धड़ाके से चलाया गया।
आज 17 दिसम्बर को नगर पालिका के मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान के निर्देशन पर टैक्स विभाग ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से वोडाफोन सेल्युलर कंपनी के मोबाइल टॉवर की सप्लाई लाइन ऑफ कर उसे सील करने की कार्रवाई की।

बता दे कि वोडाफोन टॉवर द्वारा नगरपालिका का मालमत्ता कर पिछले 2015-16 से करीब 1 लाख 80 हजार 777 रुपये बकाया था, जिसे लेकर ये कार्रवाई की गई।
नगर पालिका द्वारा इंडियन ओवरसीज बैंक को बकाया मालमत्ता कर को लेकर महाराष्ट्र नगर परिषद/नगर पंचायत अधिनियम 1965 की धारा 126 अनुसार नोटिस जारी की गई थी, जिस पर आज इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 3 लाख 56 हजार रुपये टॅक्स भरकर सहयोग किया गया।

इसी तरह टॅक्स वसूली अभियान ने नगर परिषद के सामने मार्केट एरिया में तीन दुकानों के शटर गिराने की कार्रवाई, जिसके बाद अनेक बकायादारों ने पथक को सहयोग कर बकाया टॅक्स भरकर सहयोग दिया। आज की वसूली अभियान में करीब 11 लाख 28 हजार टॅक्स वसूली की गई।
गौरतलब है कि वसूली अभियान के पहले दिन शासकीय भारतीय दूरसंचार विभाग के कार्यालय में टैक्स विभाग ने साढ़े पांच लाख का बकाया टॅक्स को लेकर सील बंद की कार्रवाई की थी। आज बीएसएनल विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी श्री मीणा से मुलाकात कर तथा टॅक्स भरने को लेकर सहमति पत्र देकर कार्यालय खुलवाने की अपील की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कल से कार्यालय प्रारंभ करने की सहमति दर्शायी।