राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के 80 वें जन्मदिवस पर गोंदिया में 12 दिसम्बर को भव्य कार्यक्रम की तैयारियां..

344 Views

राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के 80 वें जन्मदिवस पर गोंदिया में 12 दिसम्बर को भव्य कार्यक्रम की तैयारियां..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। देश और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार 12 दिसम्बर को 80 वर्ष के होने जा रहे है। उनके इस जन्मदिवस पर संपूर्ण महाराष्ट्र में भव्य तैयारियां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है।

गौरतलब है कि शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के संस्थापक है। वर्ष 1999 में शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, प्रफुल पटेल एवं तारिक अनवर के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई थी। शरद पवार 1967 में पहली बार बारामती से विधायक बनें। इसके बाद वो 1972, 1978 में भी जीते। श्री पवार 1978 से लेकर महाराष्ट्र में 4 बार मुख्यमंत्री रहे। 1997 में श्री पवार बारामती से लोकसभा चुनाव जीते एवं 12वी लोकसभा में विपक्ष के नेता भी चुने गए। वे केंद्र में रक्षा व कृषि मंत्री भी रहे।

शरद पवार के इस राजनीतिक सफर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत तना बनकर सांसद प्रफुल पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज भी उसी जिम्मेदारी के साथ डटकर खड़े है। आज पक्ष में शरद पवार के बाद प्रफुल पटेल को दूसरे नंबर का दिग्गज नेता माना जाता है।

प्रफुल पटेल के जिले में राकांपा सुप्रीमो के जन्मदिवस पर भव्य तैयारियां…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरदचंद्र पवार के 80 वें जन्मदिवस के अवसर पर गोंदिया शहर व विभिन तहसील में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सांसद प्रफुल पटेल तथा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में पक्ष की ओर 12 दिसम्बर 2020 शनिवार को सुबह 9 बजे गोंदिया शहर के शासकीय रुग्णालयो में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोप. 2 बजे तक श्री पवार के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के सिधे प्रसारण (वर्चुअल रैली) में सम्मिलित होने के लिये राष्ट्रवादी काॅंग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

संपूर्ण गोंदिया जिले में तालुका व शहर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की ओर से विविध स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किये गये है । गोंदिया शहर व तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के समस्त घटको के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं से उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है ।

Related posts