गोंदिया: उल्टा पड़ा दांव, किसानों को फंसाने जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अब केंद्र को भुगतना पड़ेगा- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल

434 Views

 

सरकार ने सदन में हमारी आवाज को दबाने का कार्य किया, अब हम किसान हित में संघर्ष कर इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे…

हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा कृषि पर लाये गए नये संशोधित कानून पर हमला बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सासंद प्रफुल पटेल ने कहा, जल्दबाजी में लिए गए सरकार के इस निर्णय पर उल्टा दांव पड़ गया है। अब इसका विरोध सरकार को महंगा पड़ेगा।

सासंद पटेल ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और शिवसेना द्वारा गोंदिया में किये जा रहे किसानो के भारत बंद के समर्थन आंदोलन में सामने आकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। पटेल ने कहा, जब सरकार ने नया संशोधित कानून सदन में पास करने हेतु लाया था, जब सभी विपक्षी दलों (राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, शिवसेना) ने इसका जमकर विरोध किया था और कहा था कि ये बिना बातचीत के जल्दबाजी में लिया गया एकतरफा निर्णय है। ये कानून किसानों को फंसाने वाला कानून है। इस कानून के बनने से गलत परिणाम सामने आएंगे।

सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, बिना चर्चा के 2 घण्टे में इस महत्वपूर्ण और किसानो के कृषि कानून पर निर्णय गया, जबकि मेरे द्वारा सवाल पूछने पर 2 मिनट का समय देकर हमारी आवाज को दबाया गया।

पटेल ने कहा, अब सरकार पर ये दांव उल्टा पड़ गया है। किसानों की आवाज अब हम मजबूती से उठाएंगे, पुरा देश किसानों के साथ है। उनके समर्थन में आज भारत बंद है, यही संघर्ष और लड़ाई जारी रख इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

Related posts