दर्दनाक हादसा: धड़ बाइक में दबा था और सिर अलग, देखने वालों के रोंगटे खड़े हुए..

1,727 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया: मोबाइल का उपयोग गलत समय पर कितना खतरनाक साबित होता है यह देवरी तहसील में घटी दुर्घटना को देखते हुए समझा जा सकता है।  बताया गया कि चलती दोपहिया वाहन पर मोबाइल का इस्तेमाल करने वाला वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो गया।  दुर्घटना इतनी भयानक रही होगी की वाहन चालक का सर धड़ से अलग हो गया।  घटना 6 जनवरी को शाम के दौरान देवरी चिचगढ़ मार्ग पर सामने आई । इस घटना में मृतक की पहचान मोहगांव आलेवाड़ा  निवासी निकेश आत्माराम कराडे उम्र 32 के नाम से की गई है। देवरी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
बता दे कि, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। यह चेतावनी न जाने हम कितनी बार सुनते-पढ़ते हैं, लेकिन इसे हम हमेशा नजरअंदाज कर देते हैं। इसे अनदेखा करना लगातार महंगा पड़ रहा है। चलते वाहनो पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की वजह से अनेक वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इसी तरह की एक घटना देवरी चिचगढ़ मार्ग पर सामने आई है।
देवरी पुलिस से मिली जानकारी के तहत सलाई ग्राम के दीपक मनीराम शामकुवर उम्र 54 वर्ष ने देवरी पुलिस थाने में शिकायत देते हुए बताया की, उसे जानकारी मिली थी कि चिचगढ देवरी मार्ग के सलाई गांव के पास हलबी पुलिया के समीप एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ है । जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो एक युवक मृत्यु अवस्था में दिखाई दिया । उस बाइक सवार का सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो गया था। वही  टीवीएस कंपनी की दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 ए वी 2968 उस पर पर उसका धड़ पड़ा था।
मोटरसाइकिल का हेड लाइट का हिस्सा पूरी तरह से टूटा पाया गया। घटनास्थल पर मोबाइल फोन पड़ा हुआ था। देखा गया कि इसी समय मोबाइल फोन से उसे चालक को कल आया,इसी वजह से वह अनबैलेंस हो गया हो और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया हो।
मृतक की पहचान देवरी तहसील के मोहगांव आलेवाड़ा निवासी निकेश आत्माराम कराडे के रूप में की गई । शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Related posts