महायुती प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का “कमल” खिलाने अब वर्षा पटेल भी मैदान में..

179 Views
गोंदिया। आगामी विधानसभा चुनाव अब रोमांचक होकर रंग में आ चुका है। चुनाव राजनीतिक प्रतिष्ठा बन चुका है। गोंदिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को बहुमतों से विजयी बनाने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल की धड़ाधड़ सभाएं हो रही है वही पूरी राकांपा ताकत से जुटी हुई है।
प्रफ़ुल्ल पटेल का गृहनगर होने से गोंदिया के विकास को तरजीह देते हुए शहर को पिछड़े स्तर के मुहाने पर ले जाने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को कोसना शुरू कर दिया है। सत्यानाशी और भैंस के तबेले बनाने वाला 1-2-3 नेता कहा जा रहा है। करोड़ो की सिंचन योजना लाकर सफेद हाथी बनाने का ठप्पा लगाया जा रहा है।
प्रफुल्ल पटेल कहते है कि गोंदिया अब हर स्तर पर आगे बढ़ रहा है। केंद्र की सरकार का भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है। राज्य में महायुति की सरकार लाकर हमारी डबल इंजिन की दोनों सरकार क्षेत्र को सुजलाम सुफलाम करेंगी। गोंदिया में राष्ट्रवादी के सहयोग से कमल खिलाकर इतिहास बनायेगे।
प्रफुल्ल पटेल की पत्नी वर्षा पटेल भी अब चुनावी मैदान में कूद चुकी है। वर्षा पटेल भी गाँव गाँव में महिलाओं के बीच जाकर महायुति प्रत्याशी को विजयी श्री दिलाने आशिर्वाद मांग रही है। प्रफुल्ल पटेल द्वारा किये गए कार्यो को लेकर जन जन तक पहुँचा जा रहा है। लाडली बहन योजना के माध्यम से बहनों को निरंतर आर्थिक सहयोग के रूप में 1500 की जगह 2100 देने का वादा किया जा रहा है। कर्जमाफी, जीरो कृषि बिजली बिल, घरेलू बिजली बिलों पर सौर ऊर्जा के माध्यम से 30 प्रतिशत सब्सिडी देने का वादा किया जा रहा है।

Related posts