लोस उम्मीदवार वाघाये, जायसवाल की मुलाकात, दो तोपों की भेंट करेंगी बड़ा विस्फोट..

1,851 Views

 

भंडारा। आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण के होने जा रहे लोकसभा चुनाव हेतु भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में चुनाव सिर पर आ गया है। यहां महायुति की ओर से भाजपा के वर्तमान सांसद सुनील मेंढे को पुनः मौका दिया गया है वही महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस ने डॉ. प्रशांत पडोले की मैदान में उतारा है।

इन दो उम्मीदवारों के बीच राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व विधायक सेवकभाऊ वाघाये भंडारा जिले से लोकसभा चुनाव में स्वतंत्रत उम्मीदवार है वही गोंदिया जिले से दिग्गज मजदूर, किसान व ओबीसी नेता एड. विरेन्द्र जायसवाल मैदान में है।

आज इन दोनों जिलो के दिग्गज नेताओं की मुलाकात साकोली के केसलवाड़ा में हुई। इन दोनों नेताओं की मुलाक़ात को दो तोपों की तरह देखा जा रहा है जो चुनाव में बड़ा विस्फोट कर चुनावी समीकरण को नया रंग देने का प्रयास कर रहे है।

खबर है कि इन दोनों नेताओ, वाघाये, जायसवाल ने लंबे समय तक बैठक की और कुछ नया समीकरण तैयार किया है। ये दोनों तोप चुनाव का रुख कैसे अपनी तरफ पलटते है ये देखना रोमांचक होगा।

Related posts