मीडिया की ‘पेड ख़बरों” से दूर रहे जनता, एक माह टीवी में समाचार न देखने का निवेदन- एड. विरेन्द्र जायसवाल

756 Views

 

गोंदिया। 27 मार्च
भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार ओबीसी हिन्दू संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. वीरेन्द्र जायसवाल ने अपने क्षेत्र की लगभग 20 लाख जनता से अपील की है कि वे आगामी 20 अप्रैल तक टीवी पर समाचार चैनलों से दूरी बनाकर रख लें।
जायसवाल ने कहा, वर्तमान हालातों से सभी वाकिफ है। आजकल मीडिया द्वारा क्या परोसा जा रहा है ये जनता भलीभांति जानती है। असली मुद्दों को छोड़कर किसी खास लोगो को दिखाने का कार्य पेड न्यूज वाली मीडिया कर रही है।
 उन्होंने कहा, मीडिया चैनल समाचार में झूठी प्रशंसा करने वालों को बैठाकर चापलूसी करने  के नए नए फंडे सीखाता है। जिस पार्टी के 200 सीटों के लाले पड़े है उसे दिनभर चिल्ला चिल्ला 400 सीटों के पार दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए  20 अप्रैल तक मतदान संपन्न होने तक बिके हुए मीडिया के पेड समाचार चैनल न देखने की अपील ओबीसी हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा क्षेत्र से स्वतन्त्र उम्मीदवार एड. वीरेन्द्र जायसवाल ने की है।

Related posts