उपराष्ट्रपति के हस्ते मेधावी छात्रा कु. मेघा सुशील चौरसिया स्वर्णपदक से सम्मानित..

318 Views

 

गोंदिया:  गोंदिया शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जिले की नटवरलाल माणिकलाल दलाल (एन एम डी) महाविद्यालय की छात्रा कु.मेघा सुशील चौरसिया को बी.कॉम. फाइनल 2023 में जिले में सर्वाधिक अंक 9.95 सीजीपीऐ प्राप्त होने पर स्व. मनोहर भाई पटेल की 118 वी जयंती के अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीश जी धनखड़ महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश जी बैस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ जी शिंदे, राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल भाई जी, पटेल, श्रीमती वर्षा ताई पटेल के हस्ते एवं गोंदिया शिक्षण संस्थान के सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन तथा सभी मान्यवरों की उपस्थिति में कु.मेघा सुशील चौरसिया को स्वर्णपदक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित व गौरान्वित किया गया।

Related posts