राष्ट्रपति के नाम जिल्हा कॉंग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने सौंपा ज्ञापन…
गोंदिया (प्रतिनिधि)- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, आमदार नानाभाऊ पटोले एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग अध्यक्ष भानुदास माळी इनके सूचना के अनुसार गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग अध्यक्ष जितेंद्रकुमार कटरे ने ओबीसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आमदार एड. अभिजीतदादा वंजारी, प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव राजाभाऊ तिड़के, जिल्हा कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीपभाऊ बंसोड, प्रदेश सचिव अमरभाऊ वराड़े, प्रदेश सचिव पी. जी.भाऊ कटरे, प्रदेश प्रतिनिधि राजू भाऊ पालीवाल इनके प्रमुख उपस्थिती मे भारत के राष्ट्रपति के नाम गोंदिया के अप्पर तहसीलदार विशाल सोनवाने को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे महिलाओ को 33% आरक्षण का निर्णय हाल ही मे लिया गया है जिसमे 15% आरक्षण ओबीसी समाज के महिलाओ के लिए सभी क्षेत्र मे आरक्षित किया जाए, ओबीसी समाज के लिए लागु की गई नॉन क्रिमिलियर की अट रद्द की जाए, देश मे जातिगत जन गणना की जाए, महाराष्ट्र शाशण द्वारा कंत्राटि कामगार भर्ती का निर्णय रद्द किया जाए, शाशकीय स्कूलो के खजगीकरण का निर्णय तत्काल रद्द किया जाए ऐसे अनेक मांगो का समावेश था।
इस अवसर पर विमलताई कटरे, उषाताई मेंढे, वंदनाताई काळे, ममताताई पाउलझगडे, छायाताई नागपुरे, भूमेश्वरीताई रहाँगडाले, अनीताताई मुनेश्वर, संगीताताई भगत, चित्राताई लोखंडे, सुषमाताई वैद्य, पुष्पाताई खोटेले, एड योगेश बापू अग्रवाल, सूर्यप्रकाश भगत, जितेश राणे, जहिर अहमद, डेमेन्द्र रहाँगडाले, अनिल दहिवले, दामोदर नेवारे, संदीप भाटिया, राधेलाल पटले, एड. पी. सी. चौहान, अमर राहुल, बाबा बागड़े, पप्पू पटले, मधुसूदन दोनोड़े, प्रदेश प्रवक्ता भूमेश्वर शेंडे, निकेश बाबा मिश्रा, महासचिव जगदीश चुटे,ओबीसी जिल्हा सचिव अजय कुमाररहाँगडाले, जिल्हा उपाध्यक्ष घनश्याम बघेले, महासचिव जीवन शरनागत , सचिव नरेंद्र बोहरे, जिल्हा प्रवक्ता केसरिचंद बिसेन,भोजराज जैतवार, ओबीसी गोंदिया तालुका अध्यक्ष सुशील खरकाटे, देवरी तालुका अध्यक्ष भुवन नरवरे, सालेकसा तालुका अध्यक्ष विजय फूंडे, आमगांव तालुका अध्यक्ष भैय्या बावनकर, गोरेगाव तालुका अध्यक्ष पंकज चौहान, सडक अर्जुनी तालुका अध्यक्ष योगेश येळे, जमील खान, राजेंद्र तुरकर, सुरेंद्र कटरे, नरेंद्र रहाँगडाले, पवन मोरे, रमेश टेम्भरे, आनंद लाँजेवार, कृष्णा भगत, कन्हैया भगत, रामेश्वर भगत, शिवदास पारधी, बुधराम कटरे, घनश्याम नागपुरे, रविन्द्र पटले,पंकज पिल्लै आदि उपस्थित थे।