अब गोंदिया जिले में पालकमंत्री एनसीपी का, धर्मराव बाबा आत्राम नए पालकमंत्री..

1,140 Views

सुधीर मुनगंटीवार वर्धा, भंडारा में विजयकुमार गावित नए पालकमंत्री..

प्रतिनिधि। 04 अक्तूबर
गोंदिया। राज्य में डबल इंजिन से ट्रिपल इंजिन की सरकार बनने के बाद अब कुछ राज्यों में पालकमंत्री भी बदल दिए गए है। आज 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के 12 जिलों हेतु नए पालकमंत्रियों की सुधारित यादी जारी की है।
सुधारित यादी के तहत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुणे का पालकमंत्री पद दिया गया है जबकि 11 ज़िलों में अन्य मंत्रियों को जिम्मेदार दी गई है।
गोंदिया जिले में पालकमंत्री पद सरकार में वनमंत्री व मत्स्य विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को दिया गया था, पर जैसे ही सरकार में एनसीपी की एंट्री हुई वैसी ही सासंद प्रफुल पटेल के इशारे पर गडचिरोली जिले के अहेरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व राज्य में मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम को पालकमंत्री पद सौंप दिया गया।
सुधीर मुनगंटीवार को वर्धा जिले का पालकमंत्री पद दिया गया, जबकि भंडारा जिला उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास रहने से अब उनकी जगह राज्य में मंत्री विजय कुमार गावित को सौंपा गया है।
इसी तरह अकोला– राधाकृष्ण विखे- पाटील,
सोलापूर– चंद्रकांत दादा पाटील,
अमरावती– चंद्रकांत दादा पाटील,
बुलढाणा– दिलीप वळसे-पाटील,
कोल्हापूर– हसन मुश्रीफ,
बीड– धनंजय मुंडे,
परभणी– संजय बनसोडे,
नंदूरबार– अनिल भा. पाटील को पालकमंत्री पद सौंपा गया है।

Related posts