971 Views
प्रतिनिधि। 26 सिंतबर
गोंदिया। जिले में नैसर्गिक सौंदर्यता से घिरी वादियों में विशालकाय रूप में ऊंची लहरों की थपेड़े मारता इटियाडोह जलाशय पूर्णतः भर चुका है। जलाशय का पानी शत प्रतिशत भरकर गोलाकार पट्टी के ऊपर से बह रहा है।
आज जलाशय अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णतः भरकर जल की निकासी गोलाकार पट्टी के ऊपर से बहने का मनमोहक दृश्य स्वयं जिले के जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने खुली आँखों से देख खुशी जाहिर की।
कलेक्टर चिन्मय गोतमारे ने इटियाडोह जलाशय के जल का पूजन कर जलाशय के संदर्भ में अन्य जानकारियों पर अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान उपविभागीय अधिकारी अर्जुनी मोरगाव सहारे, कार्यकारी अभियंता, उपअभियंता इटीयाडोह, पोलीस निरीक्षक केशोरी व कर्मचारी उपस्थित रहे।