गोंदिया: आगामी जिप, पंस चुनाव पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कसी कमर, पक्ष की मजबुती, एकजुटता व सक्रीयता से कार्य करने के मिलें निर्देश

482 Views

पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में हुई आज जिला राकांपा भवन में गोंदिया तालुका की पक्ष बैठक, अनेकों ने किया पक्ष प्रवेश…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आगामी कुछ दिनों में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव का बिगुल बजने वाला है। चुनाव में सभी 53 सीटों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव पूर्व तैयारी में जुट गई है। आज इसी क्रम में गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की सभा 5 नवंबर को राष्ट्रवादी काॅंग्रेस भवन, रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
    पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सभा में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए गोंदिया तालुका में पक्ष की मजबुती के लिए एकजुटता व सक्रीयता से कार्य करने, बुथ वाईज गठीत कमेटी की समीक्षा करने, पक्ष के साथ अन्य नागरिको व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोडने, आगामी जिला परिषद, पंचायत समिती चुनाव के संदर्भ में पक्ष की भूमिका के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान पक्ष के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
   गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस में अन्य पार्टियों के लोगो द्वारा बडी संख्या में प्रवेश किया जा रहा है। इससे पार्टी को मजबूती प्रदान हो रही है। आज की बैठक में भी अन्य पक्षो के अनेक ग्रामो के पदाधिकारीयो – कार्यकर्ताओं का राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश हुआ। सभी प्रवेश करने वालो का पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व पक्ष पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया व बधाई दी।
   आज की इस बैठक में प्रमुखता से विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, देवेन्द्रनाथ चौबे, कुंदन कटारे, छोटुभाउ पटले, चुन्नीभाउ बेंदरे, जितेश टेंभरे, अखिलेश सेठ,  गणेश बरडे, राजु एन.जैन, केतन तुरकर, रजनी गौतम,  सुनिल पटले, गोविंद तुरकर, मनोज दहीकर, जगदीश बहेकार, घनशयाम मस्करे, रमेश गौतम, स्वाती दमाहे, चंदन गजभिये, कल्लु मस्करे,  बहादुरसिंग यादव, नितीन टेंभरे, प्रदीप रोकडे, बंटी पटले, चंद्रकुमार (कालु ) चैहान, रामु चुटे, आरजु मेश्राम, लेखराम लांजेवार, आकाश नागपुरे, मोहनलाल पटले, डाॅ. तुलसीराम शिवनकर, शैलेश वासनिक, करण टेकाम, शिवलाल नवारे,  अजय जमरे, धनंजय गुप्ता, निवारण भालाधरे, अशोक माने, लक्ष्मीनारायण मेश्राम, रंजित टेंभरे, आरिफभाई पठान,  राजेष तायवाडे, उशा मेश्राम, लोकेश किरनापुरे, नरेश तिवाशे, जिवनप्रसाद दमाहे, पन्नालाल डहारे, हेमराज बांडुबुचे, दिपक नागरीकर, दुर्योधन मेश्राम, प्रभुदास पटले, नामदेव बरीये, राजेश रामटेके, सुरेश भिमटे, गुलाब बिसेन, रविंद्र बिसेन, करमराज चिखलोंढे, सेवक चिखलोंढे, शैलेश गौर, नेमीचंद ढेकवार, प्रतिक हरिनखेडे, शैलेंद्र येलने, प्रेमलाल काटेवार, श्यामलाल बहेकार, बाबुसिंह कोहरे, योगराज मेश्राम, सुजीत श्रीभ्राद्रे, राजु येडे, सेवकलाल हनवते, कैलाश खोब्रागडे, राजेंद्र गेडाम, गोविंद गराडे, बबलु तुरकर, संजय कटरे, मुन्नालाल प्रधान, निकील खरे, अशोक बर्वे, राजु खरे, शिवलाल जमरे, ओमप्रकाश ठाकरे, सुरेश पाचे, सुधीरसिंग चैहान, राजेश माने, जाकीर खान, राजेंद्र बाहे, हेमराज बांडेबुचे, वामेश्वर चैरागडे, मुनेश्वर कावळे, देवलाल टेंभरे, किशोर शरणागत, कुरेश चैधरी, मेघनाथ षरणागत, इंद्रीश माहारे, कशीश बागडे, पंकज चैधरी, राजेश राहांगडाले, पंचशिला विजय बागडे, धीरज टेंभूर्णे, कमलेश मेश्राम, प्रविण बिजेपार, महेश वैध, संजय उके, रविराज खोब्रागडे, चंद्रप्रकाश येल्ले, नरेश मानकर, अमित बोरकर, कमलकिशोर पारधी, विनोद तिघारे, संजु कटरे,  राजा उके,  आशिक वासनिक, गणेश बावनथडे, कान्हा बघेले, महेंद्र बघेले, भोजराज रहांगडाले, कृश्णा ठकरेले, रवि कवरे, इसुलाल कवरे, निरज उपवंषी, सुरेंद्र उपवंषी, जुगराज लांजेवार, लोकचंद लांजेवार, मुन्नालाल कुंडभरे, रवि रहांगडाले, भुवन हलमारे, हरिलाल कटंगकार, राजेश उके, आनंद भालाधरे, शैलेश उके, हंसराज हट्टेवार, अष्विन खोब्रागडे, राजु बावनकर, नरेंद्र बापचे, संदीप तिघारे, रेवा जमदाड, चिंधूजी गायधने, विजय ठाकुर, रमेष हरिनखेडे, गोविंद ठाकुर, पवन धावडे, पुनमचंद चैहान,टेकचंद टेकाम, भुपेंद्र खडसकर व अन्य  उपस्थित थे ।

Related posts