गोंदिया: नवेगांव वन्यजीव अभ्यारण्य, हाथियों के झुंड का बन रहा आश्रय स्थल, बाघ के भी हो रहे दर्शन..

1,093 Views  बकी, खोली गेट से जंगल सफारी करने बढ़ रहा पर्यटकों का आवागमन.. प्रतिनिधि। (11 जून) गोंदिया। वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब गोंदिया जिले के नवेगांव नेशनल पार्क, नवेगांव-नागझिरा वन्यजीव अभ्यारण्य व बाघ प्रकल्प में सैलानियों को, बाघ, हिरन, तेंदुए, नीलगाय, भालू व अन्य वन्यजीवों के साथ ही हाथियों के दर्शन भी होंगे। पिछले डेढ़ दो माह से नवेगांव-नागझिरा के नवेगांव नेशनल पार्क कोर एरिया जंगल परिसर में डेरा डाले करीब 24 हाथियों का झुंड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। हाल ही…

Read More