खोडशिवनी पंचायत समिती क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न, पक्ष विस्तार व बूथ मजबूती पर जोर

193 Views

 

सडक/अर्जुनी तालुका अंतर्गत खोडशिवनी पंचायत समिती क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बूथ कमेंटी की बैठक ग्राम खोड़शिवनी स्थित श्री भोलाजी कापगते के निवास स्थान पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे व तालुका अध्यक्ष डॉ अविनाश काशिवार के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई. बैठक में सांसद श्री प्रफुल पटेल जी व्दारा किये गये विकास कार्यो एवं बूथ के माध्यम से पक्ष बढ़ाने बाबत विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में श्री देवाजी बनकर, श्री भैय्यालाल पुस्तोड़े, युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहूल यवलकर, पार्टी के कार्यकर्त्ता श्री ठलाल व अन्य प्रमुखों ने पक्ष विस्तार व बूथ मजबूती पर विचार रखे। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता सांसद श्री प्रफुल पटेल जी द्वारा खोड़शिवनी परिसर में किये गए अनेक विकास कार्यो का उल्लेख कार्यकर्ताओ ने किया।

आमदार मनोहर चंद्रिकापुरे द्वारा विकासात्मक कार्यो के संदर्भ में आढावा प्रस्तुत किया गया। विद्युत विभाग की डी.पी. की समस्या, हल्दीघाट तिर्थक्षेत्र में बंधारा व मोकाशीटोला के रास्ते के संदर्भ में कार्यकर्ताओ ने चर्चा की जिस पर सकारात्मक आश्वासन आमदार मनोहर चंद्रिकापुरे ने दिया। उत्साह वर्धक वातावरण में सम्पन बैठक में एकजुट होकर कार्यकर्ताओ ने पक्ष के प्रति निष्ठा से काम करते हुए शीघ्र बूथ कमेटी बनाने का आश्वासन दिया।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओ ने सांसद श्री प्रफुल पटेलजी की सुचना अनुसार महायुति के उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए प्रचार किया, उस बाबत पक्ष द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में खोड़शिवनी, सिंदीपार, गिरोला, घाटबोरी/को., घाटबोरी/ते., बोधनगर बिरी, माउली, मोकाशीटोला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अगली बूथ कमेटी की सभा हल्दीघाट तीर्थक्षेत्र परिसर में लेने का निर्णय लिया गया। सभी उपस्थितों का आभार डॉ अविनाश काशिवार ने व्यक्त किया।

बैठक में सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, डॉ. अविनाश काशिवार, राहुल यावलकर, भैय्यालाल पुस्तोडे, डॉक्टर सुगत चंद्रिकापुरे, भृंगराज परशुरामकर, देवाजी बनकर, नाजूक झिंगरे, भोला कापगते, आस्तिक परसुरमकर, भागवत झिंगारे, अनमोल राऊत, सूर्यभान ठलाल, अजित डोंगरवार, ग्यानीराम कापगते, सयाजी कापगते, वासुदेव पर्वते, भोजराज डोंगरवार, काशिराम कापगते, श्यामराव मस्के, शीला कापगते, भारती कापगते, भूमिका परशुरामकर, उर्मिला नेवारे, प्रीती कापगते, छाया परशुरामकर, रेखा कागगते, आनंदा कपगते, संगीता परशुरामकर, किरण परशुरामकर, सुमन परशुरामकर, रेखा मौजे, रमेश कोळवते, भूपेश परशुरामकर, सुभाष परशुरामकर, महेंद्र कापगते, विलास कापगते, अशोक परशुरामकर, श्रीराम मेश्राम, मन्साराम शेंडे, अभिमान परशुरामकर, शामराव मस्के, संजय परशुरामकर, रविराज कापगते, मिलिंद कापगते, सतीश मौजे ,सयाजी कापगते, धनपाल परशुरामकर, पुनीराम मस्के, श्रीधर कोटवते, विनाराम कापगते तुळशीराम मेश्राम, मंगरू परशुरामकर, सुभाष मेश्राम ,रूपराज परशुरामकर, संजय कापगते, सुखदेव कुंभरे, देवदास वसंता कापगते, जांभुळकर, पुरुषोत्तम परशुरामकर, नेत्राम साय्याम, भास्कर जांभुळकर, उदाराम वरखडे, भोजराज डोंगरवार, भिवाजी मेश्राम, जवाहरलाल मेश्राम सहीत बहुसंख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे।

Related posts