3,679 Views
प्रतिनिधि। 22 जुलाई
गोंदिया। 21 जुलाई की दोपहर 3 बजे के दौरान आयी मूसलाधार बारिश और आसमानी बिजली के कहर ने जहाँ 4 जान लिल गई, वही बिजली के कहर का असर गोंदिया शहर में भी दिखाई दिया।
शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान बीजे हॉस्पिटल के विख्यात डॉक्टर, डॉ. नीलेश जैन के घर पर आसमानी आफत टूट पड़ी। दोपहर 3 बजे के आसपास आसमानी बिजली का गोला सीधे उनके गणेशनगर स्थित घर पर जा गिरा।
डॉ. नीलेश जैन के पिता विजय जैन ने सवांददाता को बताया कि, बीजे हॉस्पिटल के पीछे ही उनका निवास स्थान है। सटकर ही डॉ. विकास जैन, डॉ. विवेक जैन का भी निवास है। दोपहर के दौरान मूसलाधार बारिश के चलते बिजली गुल हो गई थी। तभी घर की कुछ इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, सीसीटीवी डीवीआर, फैन, टीवी, अमेजन फायर स्टिक, टाटा स्काई एवं वाईफ़ाई राऊटर इनवर्टर से चल रहे थे।
इसी दौरान आसमानी बिजली का कहर सीधे घर पर टूट पड़ा। संयोग से घर के ऊपरी भाग में थंडर केचर अर्थिंग रॉड लगी हुई थी। फिर भी बिजली ने रुद्र रूप दिखाते हुए स्लैब में गड्ढा कर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सौभाग्य से इस प्राकृतिक आपदा में बिजली गुल होने से बड़ी क्षति होने से बच गई और किसी को कोई चोट नही आयी।