गोंदिया: आसमानी आफत ने लील गई 4 जिंदगियां, 10 घायल..

2,106 Views

मृतकों में 3 महिला 1 पुरूष, घायलों में 9 महिला 1 पुरुष…

प्रतिनिधि। 21 जुलाई
गोंदिया। 21 जुलाई के दोपहर आयी मूसलाधार बारिश और चमकती, गरजती बिजली ने जिले में 4 जिंदगियों को लील लिया वही इस प्राकृतिक आपदा में 10 घायल हुए है।
ये सभी घटनाएं खुले आसमान के नीचे खेतों में कार्य के दौरान आसमानी बीजली के गिरने के चपेट में आने से हुई है।
मृतक में सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम घाटबोरी (तेली) निवासी ओमदास सखाराम वाघाड़े, देवरी तहसील के ग्राम शीलापुर भोयरटोला निवासी ललिता कैलाश राऊत 35 तथा गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील के ग्राम नवेझरी निवासी लताबाई वाड़वे 50 और वच्छला जाधव का समावेश है।
जबकि 10 घायलों में तिरोडा तहसील से 5 महिला, देवरी तहसील से 4 महिला व 1 पुरूष का समावेश है।
तिरोड़ा तहसील के नवेझरी ग्राम निवासी महिलाएं भंडारा जिले के मोहाड़ी तहसील अंतर्गत निलज गाँव में सूर्यप्रकाश बोन्द्रे के खेत में रोपण कार्य करने गई थी। दोपहर 2.30 बजे के दौरान सभी धुरे पर बैठकर खाना खा रहे थे, तभी अचानक आयी मुसलाधार बारिश और कड़कड़ाती बिजली के संभलने का मौका नही दिया और बिजली गिरने से चपेट में आ गए।
दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 घायल महिलाओं को भंडारा रुग्णालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

Related posts