गोंदिया: ऑनलाइन फर्जी गेमिंग से 58 करोड़ 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी..सट्टाकिंग सोंटू जैन फरार…

2,697 Views

 

गोंदिया में नागपुर पुलिस की कार्रवाई, छापे में 10 करोड़ से अधिक की कैश, 4 किलो सोना बरामद..

प्रतिनिधि। 22 जुलाई
गोंदिया। नागपुर सायबर पुलिस ने आज शनिवार 22 जुलाई को सुबह 10 बजे गोंदिया शहर के काका चौक स्थित कपड़ा व्यवसायी अनंत उर्फ सोंटू जैन के घर पर छापामार कार्रवाई कर करीब 10 करोड़ से अधिक की नकद रकम और करीब 4 किलो सोना बरामद किया है।
इस बड़ी कार्रवाई से पूरे शहर में सनसनी है। गोंदिया के इतिहास में ये पहला मामला है जब इतनी बड़ी रकम पुलिस द्वारा घर से बरामद की गई है।
नागपूर पुलिस के आयुक्त अमितेश कुमार ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गोंदिया के आरोपी अनंत उर्फ सोंटू जैन के खिलाफ शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि, आरोपी सोंटू जैन ने फर्जी ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से करोड़ो रूपये कमाने का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी की और अबतक कोई फायदा न होते हुए 58 करोड़ 42 लाख 16 हजार से अधिक रकम की धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
कमिश्नर ने बताया कि फिर्यादि को जब लगा कि ये गेमिंग एप फर्जी है, और फायदा सिर्फ आरोपी का हो रहा है तो उसने आरोपी से फसाने की बात कर रुपये लौटाने की बात की, जिस पर आरोपी ने गंभीर धमकी देकर फिर्यादि से और रुपये की मांग की।
फिर्यादि द्वारा ये शिकायत नागपुर शहर सायबर क्राइम ब्रांच को मिलते ही पुलिस आयुक्त ने एक स्पेशल टीम गोंदिया भेजी। गोंदिया में टीम ने गोंदिया पुलिस की मदद से सोंटू जैन के काका चौक स्थित घर पर दबिश देकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम को 10 करोड़ से अधिक कैश रकम बरामद हुई जबकि 4 किलो सोना एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए है।
समाचार लिखे जाने तक नागपुर पुलिस की कार्रवाई जारी थी। गोंदिया पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर अब तक कोई जानकारी प्रेस को नही दी है।
इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी सोंटू जैन के फरार होने को लेकर शहर में चर्चा बनी हुई है। छापे के दौरान आरोपी का भाई घर पर मिला। सट्टा किंग सोंटू जैन की तलाश हेतु पुलिस मुस्तैदी से तलाश में जुट गई है।
पुलिस कमिश्नर श्री अमितेश कुमार ने कहा फिर्यादि की रिपोर्ट के बाद अन्य शिकायते और प्राप्त हो सकती है। आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में लिंक भेजकर गेमिंग खिलाने की जानकारी मिली है।
साभार: नागपुर टूडे न्यूज

Related posts