क्राइम न्यूज।
गोंदिया। चोरों में ईमान धर्म की कल्पना करना कोसो दूर हो गया है। अब ये मंदिरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शहर में मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी, जिसे लेकर पुलिस कप्तान निखिल पिंगळे ने आरोपियों की पकड़ के सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे।
अभी हाल ही में 14 मई की रात गोंदिया शहर के मालवीय स्कुल के सामने स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान जी के सिर का चांदी का छत और दानपेटी की रकम चुराई ली थी। इसी तरह चंद्रशेखर वार्ड, श्रीनगर में शीतला माता मंदिर में ताला तोड़कर दानपेटी की रकम व मड़ी चौक के पीछे माँ दुर्गेश्वरी मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी पर हाथ साफ किया था।
इन सभी मामलों पर शहर पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की पकड़ हेतु ऑपरेशन चला रही थी। तीनों मंदिरों से कुल 15 हजार 500 रुपये का माल चोरी होने पर थाने में धारा 457, 380, भादवि के तहत तीन मामले दर्ज किए गए है।
इन मंदिरों से चोरी के मामलों पर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि राहुल उर्फ चोचो औंकारकर उम्र 24 वर्ष, निवासी नंगपुरा मुर्री, तहसील गोंदिया 14-15 मई की रात हनुमान मंदिर में चांदी का छत व दानपेटी की रकम चोरी कर नागपुर फरार हुआ है।
पुलिस टीम ने आरोपी की जानकारी मिलते ही उसकी खोज खबर शुरू की और उसे भंडारा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी पकड़कर गोंदिया थाने में लाया गया और उससे पूछताछ की गई। आरोपी राहुल उर्फ चोचो ने तीनों मंदिर में खुद चोरी करने का आरोप कबूल किया। आरोपी के पास से 2900 रुपये बरामद किए गए।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ सुनील ताजने के मार्गदर्शन में स्था.गु.शा. के पीआई दिनेश लबडे, सहा.फौज.अर्जुन कावळे, पोहवा-राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, नेवाला ल भेलावे, लक्ष्मण बंजार, तकनीकी शाखा के एपीआई शिद, पो. हवा दिक्षित दमाहे, प्रभाकर पलांदुरकर, धनंजय शेंडे, संजू मारवाडे, मोहन शेंडे, ने बेहतर कार्य किया।