एक्वा एडविन्चर वाटर पार्क गए गोंदिया के लड़कों पर जानलेवा हमला.. 1 गंभीर

2,075 Views

 

अज्ञात 6 लोगों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज..

रिपोर्टर।
गोंदिया। 7 मई को संडे की छुट्टी मनाने अपने भाई और मित्र दोस्तों के साथ सड़क अर्जुनी के वाटर पार्क पिकनिक मनाने गए गोंदिया के कुड़वा निवासी 6 युवकों पर कुछ मनचले अज्ञात युवकों ने अश्लील हरकतें कर उनके साथ गालीगलौज की वही हाथ, बुक्के और लकड़ी की बल्ली से जानलेवा प्रहार किया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ये घटना सड़क अर्जुनी के डुग्गीपार में स्थित एक्वा एडवीन्चर वाटर पार्क में 7 मई को दोपहर 3.30 से 4 बीच घटी। गंभीर रूप से घायल युवक पंकज भूपेंद्र बिसेन उम्र 24 को गोंदिया के यूनाइटेड हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी के तहत गोंदिया के कुड़वा निवासी फिर्यादि प्रतीक नुपेंद्र बिसेन 23, पंकज नुपेंद्र बिसेन 24, प्रणव नुपेंद्र बिसेन 23, विक्की हरिशंकर भगत 22, विशाल हरिशंकर भगत 21 एवं आर्यन योगेश पारधी 22 सभी निवासी कुड़वा ये सुबह 10.30 बजे अपनी फोर व्हीलर क्र. एमएच 35 पी. 1723 से सड़क अर्जुनी के वाटर पार्क के लिए निकले थे। 11.30 बजे पहुँचकर दोपहर 3.30 तक वाटरपार्क में जलतरण का आनंद ले रहे थे। तभी कुछ 6 अज्ञात 28 से 30 साल की उम्र के युवक भी वहां उपस्थित थे। इन अज्ञात युवकों में एक युवक ने फिर्यादि के पास आकर अश्लील हरकत की और उसके हाथ को चूमा। हाथ चूमने पर फिर्यादि ने कहा कि मैं कोई लड़की हूँ जो मुझे चुम रहे हो। इतना कहने पर वो अज्ञात युवक ने उसे थप्पड़ मारा और हुज्जत करने लगा।

इस घटना को बढ़ावा न देते हुए फिर्यादि और उसके साथ जब बाहर अपने वाहन के पास पहुँच गए, तब ये सभी आरोपी वहां भी धमक गए और गालीगलौज करने लगे। इनमें से तीन-चार युवकों ने फिर्यादि के भाई को पकड़कर उसे हाथ-घूंसों से पीटा, जब फिर्यादि गया तो उसे भी हाथ-घूंसों से पीटा और उसके सिर पर लकड़ी के बल्ली से जानलेवा प्रहार किया। फिर्यादि का भाई जब बीचबचाव करने दोबारा आया तो उसके सिर पर भी लड़की की बल्ली से प्रहार किया। इतना ही नही इन सभी ने उनके मित्रों से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

इस घटना के बाद घायलों को मित्रों ने सड़क अर्जुनी अस्पताल उपचार हेतु लाये जहा से गंभीर एक युवक को गोंदिया के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया।

इस मामले पर फिर्यादि की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने सभी अज्ञात मनचले आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 147, 144, 143, 149, 323, 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जानकारी मिली है कि वॉटर पार्क में सीसीटीवी कैमरे नही है, जबकि पार्क में परिवार के लोगो के साथ युवक-युवतियां अनेक लोग पिकनिक मनाने यहां आते है। उनकी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे जरूरी है। इस घटना में अगर किसी अन्य के द्वारा वीडियो नहीं बनाया गया होता तो, कोई सबूत हाथ नही लगता।

Related posts