शिवधाम मंदिर फुलचुर के बंद गेट से रहिवासी, प्लाट वासियो को परेशानी, ग्रामपंचायत को सौंपा निवेदन..

834 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर से सटकर फुलचुर ग्राम पंचायत की सीमा में बनें शिवधाम मंदिर द्वारा सड़क मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाएं जाने तथा उस गेट को बंद रखे जाने पर कुछ स्थानीय प्लाट धारकों ने हो रही परेशानी को लेकर फुलचुर ग्राम पंचायत को शिकायत की है।
पत्र के माध्यम से स्थानीय प्लाट धारकों ने कहा कि, शिवधाम शिवमंदिर से सटकर हमारे जमीनी प्लाट है, वही अनेक किसानों की कृषक जमीन भी। इतना ही नही अनेको रहिवासी भी इस क्षेत्र में रह रहे है। शिवधाम मंदिर का उक्त सड़क मार्ग पर विशाल प्रवेश द्वार बना हुआ है जिसका गेट निंरतर बंद रहता है। गेट के बंद रहने के कारण शिकायत कर्ताओ को 4 किमी दूर रास्ते से होकर प्लाट पर जाना होता है जो कि विकराल समस्या है।
उन्होंने कहा, गेट बंद होने से सड़क मार्ग में अवरुद्ध निर्माण हो गया है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत अपने स्तर पर मामले का संज्ञान लेकर उक्त बंद गेट को आवागमन हेतु खुलवाकर सुविधा प्रदान करें।
निवेदन देने वालों में अमन गंगाराम कारडा, विष्णु मनुजा, राकेश टेंभरे, गणेश मेश्राम, विनोद मेश्राम, आनंद नागपुरे, किशोर मडावी आदि का समावेश रहा।

Related posts