गोंदिया कृउबास चुनाव में अभूतपूर्व परिवर्तन, चाबी ने जीती 14 सीट..3 के नतीजे बाकी

2,341 Views

पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, धनंजय तुरकर, भाऊराव ऊके, जितेश टेंभरे, पप्पू पटले, अरुण गजभिये सहित अन्य दर्ज की जीत.. 

प्रतिनिधि। (29 अप्रैल)
गोंदिया। आज शनिवार को शुरू कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव की मतगणना में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल एवं कांग्रेस गठबंधन वाली परिवर्तन पैनल को भारी प्रतिसाद मिला है। अबतक जारी नतीजों में 17 सीटों में 14 सीट परिवर्तन पैनल ने जीतने में कामयाबी हासिल की है।
इस चुनाव में परिवर्तन पैनल से धनंजय भाऊ तुरकर, भाऊराव ऊके, मुनेश रहांगडाले, जितेश टेंभरे, पप्पू पटले, अरुण गजभिये, शामकला पाचे, मुरली नागपुरे, कौशल छत्रपाल तुरकर आदि सहित अन्य 14 उम्मीदवार विजयी हुए है जबकि अन्य 3 के नतीजे आने बाकी है।
विशेष है कि पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की गठबंधन वाली सहकार पैनल (बीजेपी-राकांपा) को भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। सहकार पैनल की एक सीट से पूर्व कृउबास उपसभापति धनलाल ठाकरे निर्विरोध विजयी हुए थे। अब सिर्फ 3 सीटों के नतीजे शेष रह गए है।
इस विजयी पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ खुशी जाहिर कर विजयी पताका का जश्न मनाया। वही उन्होंने इस जीत पर अभूतपूर्व परिवर्तन करने पर समस्त मतदाताओं का आभार माना और कहा कि,- “परिवर्तन पैनल” का आगामी कार्यकाल किसानो को समर्पित होगा. चुने गये सभी सदस्य किसान सन्मान हेतू कार्य करेंगे साथ में किसान भाईयो के हित के लिये सदैव सज्ज एवं तत्पर रहेंगे।

Related posts