श्रीराम दरबार मंदिर में प्रभु श्रीराम की आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को

376 Views

 

गोंदिया। गोंदिया शहर, नेहरू चौक स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में भगवान प्रभू श्रीराम जी की आरती का सौभाग्य पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन को प्राप्त हुआ। श्रीराम दरबार मंदिर में भगवान प्रभू श्रीराम जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व प्रभू के चरणों में नतमस्तक होकर प्रभू श्रीराम जी सभी के जीवन में सुख, शांती, समृद्धी व प्रकाश लायें ऐसी प्रार्थना की एंव सभी भाविक भक्तों को नवरात्रि व श्रीराम नवमी की हार्दिक बधाई दी।

इस आरती मे सम्मिलित सर्वश्री राजेंद्र जैन, अशोक सहारे, देवेश मिश्रा, नानु मुदलियार, चुन्नीभाऊ बेंद्रे, केतन तुरकर, सचिन शेंडे, हेमंत पंधरे, माधूरी नासरे, सविता मुदलियार, डॉ विकास जैन, डॉ सुधीर बजाज, डॉ प्रशांत कटरे, नीरज कटकवार, कुंदा दोनोड़े, सुदर्शना वर्मा, घनश्याम पानतवणे, रवि मुंदडा, जिम्मी गुप्ता, संजीव राय, सौरभ रोकड़े, विनायक शर्मा, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, लखन बहेलिया, लव माटे, दर्पण वानखेड़े, सचिन चौरसिया, रौनक ठाकुर, सरभ मिश्रा, अंकित कुलकर्णी, गुड्डू चंदवानी, दिलीप कुंभवानी, तुलाराम मुलतानी, योगेंद्र सोलंकी, राजू लारोकर, राजू महावाडे, कृष्ण्कांत बिसेन सहित बड़ी संख्या में भाविक भक्त गण उपस्थित थे।

Related posts