श्रीमद् शिव महापुराण कथा का श्रवण करने से होता हैं जीवन परिवर्तन – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

352 Views

 

गोंदिया। शिवशक्ति सेवा समिति व्दारा ॐ श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति धाम, महादेव पहाड़ी, रतनारा में आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद् शिव महापुराण कथा में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने उपस्थित होकर श्री शिवकथा वाचक पं.कुलदीप शास्त्री महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया।

इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने कहा, श्रीमद् शिव महापुराण कथा के श्रवण से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं है। इससे सभी प्रकार की मनोकामना सिद्ध होकर मनुष्य जीवन में परिवर्तन आता है। भोलेबाबा श्री महादेव से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हेतु मंगल कामना की और नवरात्री व रामनवमी की सभी भाविक भक्तगणों को शुभकामनाएं दी।

सर्वश्री राजेंद्र जैन, घनश्याम मस्करे, केतन तुरकर, निरज उपवंशी, मदन चिखलोंडे, कल्लू मस्करे, सुनील पटले, रौनक ठाकुर, सतीश दमाहे, धनपाल धुवारे, टुंटीलाल ढेकवार, चैनलाल दमाहे, मंगेश बसेने, इंद्रराज बिरणवार, राजकुमार बसेने, दुर्योधन भोयर, भवरलाल राऊत, यादोप्रसाद धामड़े, चैनलाल लिल्हारे, परस बसेने, सदाशिव दसरे, पारस बसेने, राजकुमार लिल्हारे, धनराज बहेटवार, राजेंद्र मेश्राम, सुखदास लिल्हारे, इंद्रजीत दशरे सहीत बडी संख्या मे भाविक भक्तगण उपस्थित थे l

Related posts