गोंदिया बना बनावटी सामानों की बिक्री का गढ़: नकली फेवीक्विक व अन्य वस्तुओं का व्यापार करते बजाज ट्रेडर्स पर कार्रवाई.. 4 पर मामला दर्ज

7,171 Views

पुलिस ने किया नकली सामानों के सौदागरों से सचेत रहने का आव्हान…

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। पीडिलाइट कंपनी द्वारा तैयार किये जाने वाले प्रोडक्ट फेवीक्विक व अन्य वस्तुओं की बिक्री गोंदिया शहर में बड़े पैमाने में बनावटी तरीके से की जा रही है एवं कंपनी को नुकसान पहुँचाया जा रहा है इसकी पुख्ता खबर कंपनी के प्राधिकृत लोगों को लगते ही इसकी शिकायत गोंदिया पुलिस को की गई थी।
आज इस बनावटी पीडिलाइट कंपनी के प्रोडक्ट्स फेवीक्विक के मामले पर पुलिस के स्थानिक अपराध शाखा की टीम ने शहर के बजाज ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए बनावटी फेवीक्विक वस्तु को जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम ने 14 मार्च को शाम के दौरान कार्रवाई करते हुए बजाज ट्रेडर्स के मालक १) श्याम मोहन लाल बजाज २) दिपक बच्चु मल लिलवानी ३) विवेक हरिशंकर गुप्ता को (डूप्लीकेट) फेविक्वीक की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
बजाज ट्रेडर्स से पकड़े गये 2 व्यापारियों से 479 नग फेवीक्विक (किंमत 2395), व तीसरे व्यापारी के घर से 6495 रुपये का नकली, बनावटी फेवीक्विक ट्यूब माल जब्त किया है।
इस मामले में 4था व्यक्ति प्रकाश खत्री निवासी बिलासपुर (छग) ये गोंदिया के इन व्यापारियों को एवं अन्य को बनावटी माल की सप्लाई करता है ऐसी जानकारी पकड़े गए 3 आरोपी व्यापारियों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने फिर्यादी मो.तौकीर मो.कालेखान चौधरी उम्र २८वर्षे निवासी जे.जे. कॉलोनी वजीरपुर अशोक विहार, दिल्ली, एवं उत्तरप्रदेश, टीम लिडर-सेमिता लिगल अडव्होकेट एन्ड सॉलिसिटर कंपनी द्वारा आरोपी १) श्याम मोहनलाल बजाज वय ५४ वर्ष रा.सिंधी कॉलोनी गोंदिया, २) दिपक बच्चुमल लिलवानी २४ वर्षे निवासी कुमारटोली, मालविय बार्ड, गोंदिया ३) विवेक हरिशंकर गुप्ता उम्र ३४ वर्ष निवासी पि.ए. राईस मिल के पास,मेंढे चौक गोंदिया व ४) फरार प्रकाश खत्री निवासी बिलासपुर (छ.ग.) के विरुद्ध कॉपी राईट एक्ट के उल्लंघन के मामले पर धारा ५१, ६३, ६५ प्रतिलिपी अधिकार अधिनियम १९५७ अन्वये मामला दर्ज किया है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के पीआई दिनेश लबडे व टीम ने की।

पुलिस ने किया नकली सामानों के सौदागरों से सचेत रहने का आव्हान…

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को आभास हुआ है कि गोंदिया शहर में नकली, बनावटी सामान, वस्तुओं की बिक्री बढ़ रही है। कुछ लोग स्वयं के लाभ के लिए नकली सामान की बिक्री कर जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस ने गोंदिया शहर व आसपास की ग्रामीण जनता से आव्हान किया है कि वे नकली उत्पादों से सावधान व सतर्क रहकर अच्छे व दर्जेदार सामानों की खरीदी करे। अगर कोई नकली वस्तु बिक्री करता पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को देकर सहयोग करें।

Related posts