750 Views
एसपी पिंगले के, फरार आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी के मिले निर्देश पर एलसीबी पुलिस टीम की कार्रवाई
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जनवरी 2023 में गोंदिया शहर पुलिस थाने में दर्ज एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म, यौन शोषण के मामले पर फरार आरोपी मनोज टेकाम की पिछले दो माह से तलाश जारी थी, आज पुलिस के लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी जानकारी व गोपनीय जानकारी के तहत फरार आरोपी को गोंदिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी मनोज टेकाम निवासी मक्कीटोला जिला गोंदिया पर अपराध क्रमांक 58/2023, जनवरी 2023 में थाना गोंदिया शहर में धारा 376,(2)(एन), 363, 354 आईपीसी की उपधारा 4,6,8,12 दर्ज की गई थी। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत दर्ज अपराध में आरोपी घटना के समय से फरार था।
गौरतलब है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने विभाग को शख्त दिए है कि जो अपराध कर फरार है उनकी तलाश, खोजबीन कर गिरफ्तार करे। इसी आदेश के तहत एलसीबी ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम पिछले दो माह से फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम को आरोपी के रेलवे स्टेशन में होने की जानकारी लगते ही टीम वहां पहुँची और तलाश के बाद आरोपी के मनोज टेकाम होने का आश्वस्त होते ही उसकी गिरफ्तारी की गई।
आरोपी से, गहन जांच के बाद उसे गोंदिया शहर थाने को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई गोंदिया सिटी पुलिस कर रही है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लाबडे, पुउपनी महेश विघने, पोहवा प्रकाश गायधने, विट्ठल ठाकरे, चेतन पटले, पोशी-हंसराज भंडारकर ने यानी ने उल्लेखनीय कार्य किया है।