826 Views
प्रतिनिधि। (28 फरवरी)
गोंदिया। गोंदिया जिले के लिए बड़ी खुशख़बर है।जल्द ही गोंदिया जिले में नई बाघिनों को छोड़ने वन विभाग ने प्रकिया पूरी कर ली है। विशेष है कि कुछ दिन पूर्व ही राज्य के वनमंत्री एवं गोंदिया जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तिरोड़ा की सभा में बाघिनों को लाने की बात कही थी, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है।
विशेष है कि गोंदिया जिले के घने जंगल में नवेगांव-नागझिरा राष्ट्रीय वन्यजीव अभ्यारण्य एवं टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट है जहां पर्यटन और सैर-सपाटा को बढ़ाना देने राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाएं जा रहे है।
बाघों की संख्या बढ़ाने को लेकर तथा नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व में नर और मादा बाघों के अनुपात में सुधार के लिए एक महत्वाकांक्षी बाघ संरक्षण स्थानान्तरण प्रयोग की योजना बनाई गई है। इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अनुमति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
नवेगाव-नागझिरा बाघ प्रकल्प (NNTR) के अतिरिक्त डीएफओ प्रदीप पाटील ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रपुर जिले की बाघिनों को नवेगांव-नागजीरा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा। टाइगर रिजर्व के एक कोर एरिया को टाइगर रिलीज के लिए चुना गया है।
श्री पाटील ने जानकारी दी कि नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व में बाघ को छोड़ने के 24 घँटे पूर्व उस क्षेत्र पर सभी को सूचित किया जाएगा और पीटेझरी पर्यटन प्रवेश द्वार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित कर इसकी जानकारी दी जाएगी।