गोंदिया: धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय में वसुधैव कुटुंबकम, जी 20 यूथ सम्मीट का सफल आयोजन

279 Views

 

गोंदिया:- गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित धोटे बंधु महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ अंजन नायडू इनके मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 फ़रवरी को वसुधैव कुटुंबकम इस संकल्पना अंतर्गत जी 20 अंतरराष्ट्रीय शिखर संस्था की प्रेरणा से महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों के लिए वाय 20 समिट अंतर्गत विविध कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत लोकशाही शासन में युवाओं का सहभाग, 21 वे शतक का कौशल्य जीने का एक मार्ग, युद्ध रहित नये युग में प्रवेश, यूथ इन डेमोक्रेसी एंड गवर्नेंस , एवम स्वास्थ्य कल्याण खेल इत्यादि विषयो पर स्पर्धा कार्यशाला एवं चर्चा अयोजित की गई, विद्यार्थियो ने इन स्पर्धाओं में बढचढ के हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च शिक्षण तंत्र नागपुर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ संजय ठाकरे इनके हस्ते हुआ। मंच पर जिल्हा माहिती अधिकारी श्री गीते, प्राचार्या डॉ अंजन नायडू, उपप्राचार्य प्रोफ संजय तीमांडे, एवम कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुणवंत गाडेकर उपस्थित थे।

सह संचालक डॉ संजय ठाकरे इन्होंने Y 20 ki पूरी कल्पना विद्यार्थियो को समझाते हुए कहा कि वासुदेव कुटुम्बकम वन प्लैनेट वन फैमिली संकल्पना के तहत पूरे विश्व को परिवार मानके जरूरतों को पूरा करना एवम समस्या का समाधान निकालना होगा। जिसमे युवाओं को अत्यंत महावपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

ये अत्यंत हर्ष की बात है की जी 20 संस्था ने सन 2023 में भारत को आयोजन का अवसर दिया है। उच्च शिक्षण तंत्र महाराष्ट्र राज्य ने राज्य से 36 महाविद्यालयो का चयन किया, जिसमें गोंदिया जिले से एकमेव धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय का समावेश है। विद्यालय एवम छात्रो का अभिनंदन किया एवम विभीन्न स्पर्धा मे चयनित विद्यार्थी को सिंबायोसिस विद्यालय पुणे जाने का अवसर मिलेगा ऐसे जानकारी दी।

जिला सूचना अधिकारी श्री गीते जी ने विद्यार्थियो को अपने जिल्हे का प्रतिनिधित्व अच्छे से करने एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से लिए गए एवम 5विद्यार्थियो का चयन उनके योग्यता के आधार पर किया गया।

अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुणवंत गाडेकर ने आभार प्रदर्शन व्यक्त किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग, विविध कार्यक्रम के इंचार्ज, शिक्षकेत्तार वर्ग, एवम विद्यार्थियो ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक परिश्रम लिए।

Related posts