सुकन्या विद्यालय काटी में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस गोंदिया।

384 Views

 

गोंदिया। तहसील के ग्राम काटीनगर स्थित सुकन्या हाईस्कूल काटी में आज दिनांक 28/02/2023 को भारतरत्न डॉ. सी. व्ही.रमन इनकी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व अपूर्व विज्ञान मेळावा मनाया गया.

कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 5 वी ते 11वी के विद्यार्थियों के लिए किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप मे विद्यालय के संचालक गजेंद्र फुंडे सर व प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य दिनेश बहेकार सर, श्रीमती मंजूषा वाढई मैडम, अनिल सेलूकर सर, विज्ञान शिक्षक बि.सी.बोपचे सर, एन. पी.कटरे सर, आर.जी.बहरे सर आदि उपस्थित थे.

भारतरत्न सी. व्ही.रमन इनकी प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। संचालक गजेन्द्र फुंडे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि हजारों वर्षों से अनुत्तरित प्रश्नों को आधुनिक विज्ञान के द्वारा हल कर सकते है तथा खनिज समाप्त हो रहे है उनकी जगह सौर उर्जा का उपयोग किया जाए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने फोरव्हीलर गाड़ी के मॉडल, सौरउर्जा द्वारा सिंचाई के यंत्र, रेनवैटर हार्वेस्टिंग, पानी शुद्धिकरण यंत्र आदी मॉडल व पोस्टर तैयार करके प्रदर्शनी लगाई गई व विज्ञान मेळावा में भाग लिया गया.

संचालन विद्यालय के मनोज असाटी सर द्वारा किया गया व आभार शिक्षक एम.पी. राहांगडाले सर द्वारा किया गया.

Related posts