गोंदिया: अवैध रेती धुलाई की जांच करने गए तहसीलदार व उनके पथक के साथ धक्कामुक्की, गालीगलौज व देख लेने की धमकी…

864 Views

 

हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले में इन दिनों रेती तस्करी के मामले अत्यधिक सामने आ रहे है। रेती घाटों की नीलामी ना होने से रेती का अवैध उत्खनन जोरो पर जारी है। अर्जुनी मोरगांव थानां क्षेत्र के हद में आने वाले बोलूदा गाँव स्थित गाडवी नदी पर रेती घाट का जायजा लेने गए तहसीलदार व उनके पथक के साथ धक्कामुक्की कर गालीगलौज व देख लेने की धमकी देकर रेती तस्कर फरार हो गए।
   ये घटना 28 सितंबर 20 को घटित हुई। फिर्यादि दीपक नारायण गुठठे उम्र-30 (तहसीलदार), निवासी देसाईगंज, जिला गड़चिरोली ये अपने पथक के साथ बोलूदा गाँव के समीप गाडवी नदी के रेती घाट पर जांच हेतु गए थे। उस दौरान आरोपियों 1,2,3, द्वारा बिना अनुमति पत्र व लाइसेंस के बिना नम्बर के दो ट्रेक्टर-ट्रॉली में रेती भरते हुए पथक ने उन्हें पकड़ा। पकड़कर जब्ती पंचनामा बनाते समय आरोपियों ने तहसीलदार व पथक के साथ के बदतमीजी की, और धक्कामुक्की कर सड़क पर गिराकर ट्रेक्टर लेकर भाग गए।
   इस मामले पर सर्वप्रथम वडसा थाने में अपराध दर्ज कर इस मामले को गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव थाने को सुपुर्द किया गया। अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 379, 504, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच सपुनि भुते कर रहे है।

Related posts