2,020 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के पुलिस महकमें के कप्तान एसपी निखिल पिंगळे ने जिले में विभिन्न थानों में कार्यरत पुलिस निरीक्षकों की फेरबदल कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।
इन पुलिस निरीक्षकों की फेरबदल कुछ प्रशासकीय स्तर पर तो कुछ अनुरोध के आधार पर की गई है। इन पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई नियुक्ति पर चार्ज सँभालने का आदेश पत्र आज 15 फरवरी को जारी किया गया है।
फेरबदल आदेश के तहत, जिला यातायात पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े को गंगाझरी थाने का चार्ज दीया गया है। वही यातायात पुलिस विभाग में नई जिम्मेदारी कंट्रोल रूम गोंदिया के पीआई जयेश भांडारकर को सौपी गई है।
इसी तरह तिरोड़ा थाने के पीआई दिनेश तायड़े को नक्सल सेल गोंदिया व आर्थिक अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। अब तिरोड़ा थाने के चार्ज पर कंट्रोल रूम मानव संसाधन शाखा के पीआई देवीदास कठाले को दी गई है।
आर्थिक अपराध शाखा के पीआई बाबासाहेब बोरसे को वहां से हटाकर सालेकसा थाने का प्रभार सौंपा गया, वहीं कंट्रोल रूम गोंदिया की पीआई नंदिनी चानपुरकर को अ.मा.वा.प्र. कक्ष गोंदिया व अतिरिक्त कार्य मानव संसाधन शाखा का सौपा गया।
इसी तरह विभाग के अ.मा.वा.प्र. कक्ष के पुलिस अधिकारी सतीश जाधव को दवनिवाड़ा थाने का प्रभार दिया गया, वहीँ पुलिस अधिकारी सचिन म्हेत्रे को पुलिस स्टेशन गोरेगाँव से हटाकर गोंदिया ग्रामीण थाने की जिम्मेदारी दी गई।
वर्तमान में गोंदिया ग्रामीण थाने के प्रभारी अजय भुसारी को गोरेगाँव थाने का चार्ज दिया गया।