1,275 Views
फरार हत्यारा दामाद किशोर शेंडे पुलिस की गिरफ्त में..
प्रतिनिधि। (15फरवरी)
गोंदिया। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मानवजाति को झकझोर दिया है। गोंदिया शहर के सूर्याटोला परिसर में एक व्यक्ति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी, बच्चे और ससुर पर पेट्रोल छिड़कर उन्हें जिंदा जला दिया और घटना से फरार हो गया।
ये दिल दहला देने वाली घटना 14-15 फरवरी की रात में उस दौरान अंजाम दी गई जब फरार आरोपी के ससुर, पत्नी और बच्चा गहरी नींद में सोए हुए थे। आरोपी ने प्लास्टिक की डबकी में पेट्रोल लाकर पहले ससुर देवानंद मेश्राम(उम्र 52) पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगाई, उसके बाद अंदर सो रही पत्नी आरती किशोर शेंडे (35), और बेटे जय किशोर शेंडे (5) पर पेट्रोल डालकर बेरहमी से आग लगा दी।
इस घटना में ससुर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटे के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने उन्हें आग से बचाने का प्रयास किया, परंतु जबतक वे 90 प्रतिशत जल चुके थे।
घटना के बाद रामनगर पुलिस को तत्काल सूचित किया। पुलिस ने घटना की स्थिति को देख दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जिसके बाद हालात अत्यधिक नाजुक होने पर उन्हें नागपुर उपचार हेतु भेजा गया है। पुलिस को इस घटना में प्राथमिक तौर पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर इस घटना पर फरार दामाद किशोर शेंडे (उम्र 42) की गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से तलाश शुरू रही।
इस घटना पर ख़बर मिली कि आरोपी किशोर शेंडे पत्नी से मारपीट करता था, जिसके अत्याचार से तंग आकर वो अपने बेटे के साथ पिछले एकवर्ष से गोंदिया के सूर्याटोला स्थित मायके में रह रही थीं। आरती गोंदिया में एक निजी अस्पताल में काम भी कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे ने इस घटना के बाद पुलिस टीम, एवं रामनगर पुलिस को आरोपी फरार नराधमी आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने तिरोड़ा डीबी स्कॉड की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने ससुर, पत्नी व बेटे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के अपराध को कबूल कर आगे की कार्रवाई जारी है।