दासनवमी के अवसर पर गोंदिया में प. पूज्य सदगुरुदास महाराज का सत्कारसमारोह और व्याख्यान

349 Views

 

गोंदिया। विदर्भ साहित्य संघ शाखा गोंदिया व प. पू. विष्णुदास स्वामी महाराज उपासना केन्द्र के संयुक्त प्रावधान मे 15 फरवरी दासनवमी के उपलक्ष प.पूजनीय श्री विजयराव देशमुख उपाख्य ​​धर्मभास्कर सद्गुरुदास महाराज का सम्मान समारोह शाम 5.30 बजे भवभूति रंग मंदिर, रेलटोली, गोंदिया में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पांढूर्णा के प. पूज्य ब्रह्मचैतन्य विभुदत्त महाराज श्री सुरेश जोशी उपाख्य काका महाराज होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोंदिया के सुप्रसिद्ध डॉ. श्री हनुमानप्रसादजी ओझा उपस्थित रहेंगे।

दास नवमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध इतिहासकार प. पूज्य सदगुरुदास महाराज का ‘शिवसमर्थ योग’ पर व्याख्यान गोंदिया वासियों के लिए स्वर्णिम योग है। विदर्भ साहित्य संघ व विष्णुदास स्वामी महाराज उपासना केंद्र की ओर से सभी शहरवासियोंको अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गयी है।

Related posts