परम् पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज द्वारा रचीत सत्यार्थ बोध ग्रंथ का विमोचन

520 Views

 

गोंदिया। परम् पूज्य आचार्य श्री १०८ विशुद्ध सागरजी महाराज द्वारा रचीत सत्यार्थ बोध ग्रंथ का विमोचन ९ फरवरी को डी.बी.सायन्स कॉलेज के प्रांगण गोंदिया में आयोजित हर मन के मीत स्व.मनोहरभाई पटेल की ११७ वी जयंती दिवस के अवसर पर भव्य स्वर्ण पदक वितरण कार्यक्रम में पधारे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के हस्ते सांसद प्रफुल पटेल की अध्यक्षता में, लोकमत समुह के चेयरमैन विजय दर्डा, देश के प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन जिंदल व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ की प्रमुख उपस्थिति में गोंदिया में संपन्न हुआ।

आचार्य श्री १०८ विशुद्ध सागरजी महाराज द्वारा रचीत सत्यार्थ बोध ग्रंथ के विमोचन की तैयारी निखील जैन द्वारा की गई। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में गोंदिया व भंडारा जिले के मान्यवर व हज़ारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे। जन जन के कल्याण व सत्य अहिंसा का संदेश देने वाला यह ग्रंथ में लिखा हर वाक्य अमूल्य धरोवर है।

Related posts