371 Views
प्रतिनिधि।
तिरोड़ा/गोंदिया। नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व (एनएनटीआर) पर्यटन के लिए राज्य और विदेशों के पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन, बाघ के दर्शन न होने से पर्यटक निराश हो जाते हैं और वापस लौट जाते हैं। इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है। इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए वन मंत्री एवं गोंदिया जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि वे नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने जल्द ही दो जोड़ी बाघ और बाघिन देंगे और उनके प्रजनन की सुविधा और उनकी संख्या में वृद्धि करेंगे।
पालकमंत्री सुधीर मुंनगटीवार तिरोड़ा में विधायक विजय राहंगडाले द्वारा आयोजित 11 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन, महाआरोग्य शिविर एवं नवनिर्वाचित सरपंच, सदस्य सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस समारोह में खा. सुनील मेंढे ने नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व से संबंधित शिकायतें उठाईं।
इस संबंध में मुनगंटीवार ने आश्वासन दिया कि वे मुंबई में बैठक कर तुरंत प्रयास करेंगे। उन्होंने बाघ-बाघिन के दो जोड़े को जल्द ही नवेगांव-नगजीरा टाइगर रिजर्व में लाने की बात भी कही।