9 फरवरी स्व.मनोहरभाई पटेल जयंती दिवस, गोंदिया – भंडारा जिल्हे के मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे स्वर्ण पदक से सम्मानित..

2,657 Views

 

गोंदिया / भंडारा :

गोंदिया – भंडारा जिले के स्वनामधन्य नेता व शिक्षा महर्षी स्व.मनोहरभाई पटेल की ११७ वी पावन जयंती के अवसर पर भंडारा – गोंदिया जिले में शालांत तथा स्नातकीय परीक्षाओ में सर्वाधिक गुण प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र – छात्राओं को स्व.मनोहरभाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान करने हेतु ९ फरवरी २०२३ गुरुवार को सुबह ११.०० बजे स्थानिक धोटे बंधू विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण, गोंदिया में भव्य स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्वर्ण पदक वितरण समारोह में मान्यवर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस स्वर्ण पदक वितरण समारोह में गोंदिया व भंडारा जिले के चयनित छात्र – छात्राओं को मान्यवर अतिथियों के शुभ हस्ते स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया जायेगा।

स्वर्ण पदक वितरण समारोह में कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल व प्रमुख अतिथि के रूप में लोकमत समुह के चेयरमैन विजय दर्डा, उद्योगपति सज्जन जिंदल, फ़िल्म अभिनेता जैकी श्राफ व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले छात्रो में एस.एस.सी. से गोंदिया जिल्हे मे सर्वाधिक अंक प्राप्त गुजराती नेशनल हायस्कुल, गोंदिया कि कु. नक्षत्रा होमेश्वर बावनकर व शारदा कॉन्व्हेंट हाईस्कूल कि वेदी भुवनकुमार बिसेन, एच.एस.एस.सी. में सर्वाधिक अंक प्राप्त एस. एम.पटेल ज्युनियर कॉलेज, गोंदिया से कु.आस्था अनिलकुमार बिसेन व सरस्वती ज्युनियर कॉलेज अर्जुनी-मोरगाव के अमन रमेशचंद्र अग्रवाल, बी.ए. में गोंदिया जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त एस.पी. कॉलेज, दासगाव के अलदिप चंद्रभान डहाट, बी. कॉम. से गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त एन.एम.डी. कॉलेज, गोंदिया कि कु.प्रगती रमेश चटवानी, बी.एस.सी. में गोंदिया जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त इंद्राबेन हरिहरभाई पटेल साईन्स कॉलेज, गोरेगाव कि कु.काजल आनंदराव चव्हान, बी. फार्मसी में मनोहरभाई पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मसी, गोंदिया के ओम धरमश्याम पटले, भंडारा जिले से व एस. एस. सी. में सर्वाधिक अंक प्राप्त वैनगंगा विद्यालय, पवनी कि कु. तन्वी दिपक तलमले, एच.एस.एस.सी. मे भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त एस. जी. वी. डिफेन्स ज्युनियर कॉलेज, शहापुर के नमीत मनिष व्यवहारे, बी.ए.मे भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक जे. एम. पटेल कॉलेज, भंडारा के शुभम अशोक ठोंबरे, बी.कॉम. मे भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त जे. एम. पटेल कॉलेज, भंडारा के मिहीर केशव चकोले, बी. एससी. मे भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त जे. एम. पटेल कॉलेज, भंडारा कि कु. लिन्टा टॉमसन, बी. ई. मे भंडारा जिले से सर्वाधिक अंक मनोहरभाई पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भंडारा के प्रशांत भरतराम तरोने इन प्रतिभावान विद्यार्थियो का समावेश है।

स्वर्ण पदक वितरण समारोह में नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील स्व. मनोहरभाई पटेल स्मृति समिती, श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल, मनोहरभाई पटेल अकादमी, गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की है।

Related posts