शहीदों के बलिदान के लिए शत प्रतिशत हर घर में झंडा फहराएं – विधायक विनोद अग्रवाल
प्रतिनिधी/
गोंदिया। गोंदिया पंचायत समिती मे विधायक विनोद अग्रवाल के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था | जिसमे इस वर्ष देश को मिली स्वंत्रतता को ७५ वर्ष पूर्ण होने जा रहे है इस अवसर पर पुरे देश में केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है | इसको लेकर नागरिको में जागरूकता तथा बाढ़ परिस्थिती को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने पंचायत समिती में आढावा बैठक का आयोजन किया था | इस बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा साथ ही शहीद स्मारक की रंगरंगोटी साथ ही जिन्होंने आजादी के लढाई लड़ी और उनके परिवार के लोगो का सन्मान किया जाए ऐसा निर्णय लिया गया | साथ ही इस निमित्त निबंध स्पर्धा, वक्तव्य स्पर्धा सभी स्कुलो में और १३,१४,१५ को हर घर में झंडा वंदन किया जायेगा इसके साथ जहाँ पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वहां देशभक्ती गीत, भाषण में विद्यार्थीयों को मौका दिया जाए ऐसे सुझाव विधायक विनोद अग्रवाल ने दिए |
भारी वर्षा से हुए नुकसान की हर गाँव की चौकशी करे – विधायक विनोद अग्रवाल
पंचायत समिती की इस आयोजित बैठक में तहसीलदार खंडारे ने कहा की २५ हेक्टर फसल के पंचनामे हुए जिसमे ३८१ किसानो के पंचनामे आये हुए है और अन्य बरसात के वजह से गिरे हुए घर, नुकसान हुए फसल के पंचनामे कर हर गाँव में टीम के साथ जाकर पंचनामे करे और क्षेत्र के जनप्रतिनिधी से मिलकर किसानो की समस्या से अवगत होकर उनका निराकरण करे ऐसे सुझाव विधायक विनोद अग्रवाल ने तहसीलदार गोंदिया, तालुका कृषी अधिकारी, गोंदिया खंड विकास अधिकारी गोंदिया इन्हें निर्देश दिए |