गोंदिया, आमगांव, गोरेगाँव और अ/मोरगाँव में एकसाथ हुआ भोंगा आंदोलन व साईकिल मार्च
गोंदिया। 23 अप्रैल
देश में पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़ते दाम की वजह से बढ़ती बेतहाशा महंगाई का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी गोंदिया जिला द्वारा सायकिल मार्च के माध्यम से “भोंगा आंदोलन कर भाजपा के झूठे वादों के ऑडियो बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी का ये सायकिल मार्च भोंगा आंदोलन जिले के गोंदिया सहित गोरेगाँव, आमगांव एवं अर्जुनी मोरगाँव में किया गया।
शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर सायकिल मार्च कर आप कार्यकर्ताओ ने भाजपा के झूठे वादों के 2013 के भाषण, पीएम नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी व प्रकाश जावड़ेकर के महंगाई के विरोध में पिछली सरकार पर किये गए भाषण को भोंगा द्वारा बजाकर जनता को याद दिलाई व आज सरकार महंगाई पर किस कदर बेहाल कर जनता का खून चूस रही है उसकी याद ताजा की।
जिला संयोजक उमेश दमाहे के नेतृत्व में गोंदिया से इस आंदोलन में पुरुषोत्तम मोदी, नरेंद्र गजभिए, मिलन चौधरी, सीए चिराग रूंगटा, बाबूलाल कोसरकर, यादवनद फरकुडे, करण चिचखेड़े, अरुण बनौटे, प्रकाश चौरे, निलेश बंसोड़, प्रकाश झांभूडकर, गोरेगाँव तहसील से मिनल राउत, खूमेश चौधरी, ललित पटले, विजेश कटरे, बंटी चौधरी, जियालाल बघेले, प्रद्युम्न चौधरी, आमगांव तहसील से तालुका संयोजक दीपा मेश्राम और जिला सह संयोजक महेश फूंडे के नेतृत्व में इस आंदोलन में, संतोष पटले, गजानन पूंड़कर, रामेश्वर भण्डारकार, युराज बागड़े, रविन्द्र फूंडे, ऐड. अमरगुप्ता, राकेश तरोने, राजकुमार बागड़े, येदराज तरोने,आकाश बाहेकर, टेकचंद सोनवाने, बालक गजभिये, रामेश्वर तरोने, सुरेश भोंगाड़े, पूरनलाल, मेंढे एवं अर्जुनी मोरगाँव तहसील में संयोजक. कैलाश नंदेशर, शैलेंद्र भांडारकर, नरेश आदमने. विलास राउत. जि. उपाध्यक्ष कुलदीप तागडे पूर्व संयोजक गडपालसर विनायक राखड़े के नेतृत्व में पतीराम दरो, शामराव कांबळे, मोरू नंदेशर, कचरा राऊत, शंकर मेश्राम, श्रीराम नंदेशर, किशोर बोरकर, असून ढवळे, गणेश द्रुगकर गुरुजी, मेश्राम गुरुजी, नाशीर शेख, शैलेश ठाकरे, टिका राम दांडेकर, वसंता ऊरकुडे, देव रामजी लांजेवार, सौ माधुरी जी गडपाल मॅडम, जाग्रुत लोणारे, ओमप्रकाश मेश्राम. सतीश दांडेकर, अमर लाल वंजारी, विकास नाकाडे. विजय खुणे, मोतीराम शेंडे, हंसराज गोंडाणे आदि कार्यकर्ता ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
साइकिल मार्च करते हुए शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर पीएम नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के 2013 के भाषण सुनाते हुए जनता को इनके झूठे वादो को याद कराया।