सुनलो अमरावती के नोटंकीबाजों, “मातोश्री” पर आंख उठाने वाले अभी पैदा नहीं हुए- मुकेश शिवहरे

587 Views

 

प्रतिनिधि। 22 अप्रैल

गोंदिया। आजकल राज्य में हर कोई हिंदुत्व बताने का प्रयास कर रहा है। हिंदुत्व के नाम पर सस्ती व ओछी राजनीति की जा रही है। भगवान राम के भक्त हनुमानजी के नाम का राजनीतिक स्टंट कर हनुमान चालीसा के पवित्र उच्चारण का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे लोग घटिया राजनीति कर हिन्दू धर्म को मजाक बना रहे है। ऐसे नाटकखोरों को हम कभी धर्म की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उक्त टिप्पणी शिवसेना के वरिष्ठ नेता मुकेश शिवहरे ने दी।

मुकेश शिवहरे ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा द्वारा मातोश्री पर शनिवार को हनुमान चालीसा पठन के बोलबचन पर करारा जवाब देते हुए कहा कि, अमरावती से दो नोटंकीबाज़ मुंबई में आकर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पठन करने आ रहे है। मेरी चुनौती है कि वे हनुमान चालीसा के नाम पर अपना राजनीतिक ड्रामा करके दिखाए। शिवसैनिक बताएंगे मातोश्री पर आंख उठाने वालों का क्या हाल होता है।

शिवसैनिक मुकेश शिवहरे ने कहा, राजनीति में धर्म की आड़ लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकना उसकी आस्था से खिलवाड़ है। कोई हमें हिंदुत्व सिखाएं और ड्रामा करें ये कभी बर्दाश्त नही करेंगे। मातोश्री पर अबतक आंख उठाने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। अभी शिवसैनिक जिंदा है और वो अपने घर की रक्षा करना जानता है।

Related posts