जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल का निधन, कल सुबह अंतिम संस्कार

504 Views
प्रतिनिधि। 19 अप्रैल
गोंदिया। जनसंघ के समय से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ व निष्ठावान कार्यकर्ता डॉ राधेश्याम अग्रवाल का अल्प बीमारी के चलते आज निधन हो गया।
डॉ. राधेश्याम अग्रवाल (बबली) 76 वर्ष के थे। एवं वर्तमान में भी वे क्षेत्र की अग्रणी जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे। राधेश्यामजी डॉ. बबली के नाम से काफी चर्चित रहे। वे वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के करीबी थे।
वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र आशीष, धीरज एवं भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।। उनकी अंतिम यात्रा कल बुधवार दिनांक २० अप्रैल को उनके हरि काशी नगर स्थित निवास से सुबह ९.३० बजे निकलेगी।

Related posts