गोंदिया: शिवसेना की अब विदर्भ पर टकटकी, 4 दिन के शिव-संपर्क अभियान पर 22 सांसद दौरे पर..

707 Views

 

भाजपा की राजनीति एक-दूसरे को लड़ाने की, देश और राज्य में माहौल बिगाड़ने का कार्य जारी- सांसद राजन विचारे

प्रतिनिधि। 22 मार्च
गोंदिया। कोविड का संकट कम होते ही अब शिवसेना फिर सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है। शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 का लक्ष्य साधते हुए अपने शिवसंपर्क अभियान की शुरुवात विदर्भ और मराठवाड़ा से की है।

नागपुर में सांसद संजय राऊत एवं गोंदिया में सांसद राजन विचारे सहित शिवसेना के करीब 22 सांसद व सैकडों वरिष्ठ पदाधिकारी 22 मार्च से 25 मार्च तक 4 दिन के दौरे पर है।

सांसद राजन विचारे ने आज गोंदिया पहुँचकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। भाजपा नेताओं के जनाब सेना वाले बयान पर पलटवार करते हुए सांसद विचारे ने कहा, हम जातीभेद की राजनीति नहीं, समाजकरण की राजनीति करते है। भाजपा नेताओं ने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से हाथ मिलाकर सत्ता प्राप्त की थी उसे क्या कहना चाहिए? देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में नवाज शरीफ से मुलाकात कर क्या संदेश दिया था? जब कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ना पड़ रहा था, तब भाजपा ने एक शब्द नहीं बोला, जबकि उनके लिए आवाज उठाने वाले शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ही थे।

सांसद विचारे ने कहा हम शिव के कट्टर शिवसैनिक है। हिंदुत्ववाद हमारे खून में है। कुछ लोग भगवा के नाम पर राजनीति कर रहे है। देश और राज्य में जातिभेद का राजकरण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित कर रहे है। ऐसे लोगों को राजनीति से दूर करने अब शिवसैनिक मैदान में आ गए है।

शिवसेना पक्ष प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर अब हम राज्य में विदर्भ व मराठवाड़ा में शिव संपर्क अभियान के तहत जहां गाँव वहां शाखा की शुरुवात कर रहे है। पूर्वी विदर्भ की 32 सीटों पर शिवसेना को ताकत से खड़ा करना हमारा लक्ष्य है। उद्धव सरकार द्वारा जनहित में किये गए विकासात्मक कार्यो को घर घर तक पहुचायेंगे।

सांसद विचारे ने कहा, कोविड के आपात संकट से पिछले दो साल से निरंतर लड़ते हुए राज्य में बेहतर सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बेस्ट मुख्यमंत्री कें रूप में सामने आए है। शिवसेना ने महाविकास आघाडी के साथ मिलकर राज्य में 80 प्रतिशत समाजकरण व 20 प्रतिशत राजकरण के साथ कार्य किया वही राज्य को कोविड की भयावह आपदा से बचाने का कुशल कार्य किया। दो साल बाद अब शिवसेना फिर सक्रिय भूमिका में आ गई है। अब शिवसंपर्क अभियान के तहत हम विदर्भ के पूर्वी जिलों पर ध्यानकेन्द्रित कर रहे है। ग्रामस्तर पर जाकर पक्ष को संगठनात्मक रूप से मजबूत करेंगे व शिवसेना का लक्ष्य साधेंगे।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से मुंबई/थाने के सांसद राजन विचारे के साथ, विकास मयेकर, गणेश सानप, उत्तम आयवड़े, जितेंद्र जनावले, चिंतामन निवाटे, राजू परब, दिलीप कदम, शिवाजी झोरे, परशुराम जाधव, गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाळ, गोंदिया जिला सह संपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे, जिलाप्रमुख पंकज यादव, जिला प्रमुख सुरेंद्र नायडू, जिला समन्वयक सुनील लांजेवार, जिला संगठक अजय अग्रवाल, महिला सँगठिका प्रीति देशमुख, उपजिला प्रमुख सुनील पालान्दूरकर, तेजराम मोरघडे, शैलेश जायसवाल, गोंदिया तालुका प्रतिनिधि श्रीनिवास राव, तिरोडा तालुका प्रतिनिधि राजेन्द्र चामट आदि सहित अनेक शिवसैनिकों की मौजूदगी रही।

Related posts